दिल्ली में तेज रफ्तार कार का कहर, 10 लोगों को कुचला, पुलिस की हिरासत में ड्राइवर
दिल्ली के कल्याणपुरी में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को कुचल दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है और उसे नशे की हालत में बताया जा रहा है।
कल्याणपुरी में सड़क हादसा
Delhi Road Accident: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। सभी घायलों को पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहगीरों को कुचलते हुए जब कार चालक ने भागने की कोशिश की, तो इलाके के लोगों ने उसके पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। भीड़ ने आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में कार चला रहा था।
बाइकसवार की हालत नाजुक
यह हादसा पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को कुचल दिया। कार ने बाइकसवार से लेकर दुकानदार और राहगीरों को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। सभी घायलों को इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई घायल को जीटीबी अस्पताल रेफेर कर दिया गया। इस हादसे में घायल हुए बाइक सवार की हालत नाज़ुक बनी हुई है। वह लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती है।
कार के अंदर एक बच्चा भी था
पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान देवेंद्र के रूप मैं हुई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था और उसके साथ कार के अंदर बच्चा भी बताया जरा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited