Delhi Road Accident: खाटू श्याम मंदिर जा रहा परिवार हादसे का शिकार, कार दुर्घटना में दो की मौत और तीन घायल
Delhi Road Accident: मुकरबा चौक के समीप जब कार से एक परिवार के पांच लोग इलाके के खाटू श्याम मंदिर जा रहे परिवार को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें दो की मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायल हो गए।
दिल्ली में हादसा। (सांकेतिक फोटो)
Delhi Road Accident: उत्तर पश्चिम दिल्ली के अलीपुर में एक वाहन ने कार को टक्कर मार दी जिससे उसमें (कार में) सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि गुरुवार को मुकरबा चौक के समीप जब कार से एक परिवार के पांच लोग इलाके के खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे तब उनके साथ यह हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान समयपुर की रहने वाली रीता (25) और उसके भाई सत्यप्रकाश (45) के रूप में हुई है। सत्यप्रकाश नंदनगरी में रहते थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को रीता की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी जबकि प्रकाश ने शुक्रवार को एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायल रीना देवी (40) और यश (छह) को सिविल लाइंस स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में बाल बाल बच गईं अनीता देवी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ खाटूश्याम मंदिर जा रही थी। उनके अनुसार जब वे लोग जीटी रोड पार कर रहे थे तब एक अन्य कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार अनीता की शिकायत के आधार पर अलीपुर थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना स्थल से दूसरी कार और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। पुलिस के मुताबिक दूसरी कार के मालिक की पहचान कर ली गयी है और जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद रीता और प्रकाश के शव उनके परिवार को सौंप दिये गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited