G20 Smmmit: जी-20 समिट के लिए दिल्ली के कायाकल्प की तैयारी, जुटे हैं सभी अहम विभाग

Delhi revamp for G20: जी-20 समिट के लिए दिल्ली में सौंदर्यीकरण और रिडेवलपमेंट का कार्य हो रहा है और इसके लिए विभाग तैयारियों में जुटे हैं।

g20 Summit in delhi

जी-20 समिट के लिए दिल्ली मे चल रही हैं तैयारियां

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Delhi revamp for G20 summit: G20 सम्मेलन से पहले दिल्ली के कायाकल्प की तैयारियां चल रही हैं, इसे लेकर दिल्ली सरकार तमाम प्रोजेक्टस को मंजूरी देकर उन्हें अमलीजामा पहनाने में लगी है। पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 448.37 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बजट आवश्यकता का उल्लेख किया गया है, जिसने एयरपोर्ट रोड और प्रगति मैदान के आसपास के प्रमुख हिस्सों पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, इंडोनेशिया और जर्मनी जैसे देशों की तर्ज पर दिल्ली के बुनियादी ढांचे को नया रूप देना, जिन्होंने पहले G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है उसपर लगभग 927.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अधिकारियों के मुताबिक समिट की तैयारियों पर 20 से ज्यादा विभाग काम कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग जो शहर में प्रमुख सड़कों और फ्लाईओवरों की देखभाल करता है, और दिल्ली नगर निगम जो स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, बाजारों और कॉलोनी सड़कों की देखभाल करता है, जैसे प्रमुख विभागों ने सबसे ज्यादा बजट के लिए अनुरोध किया है।

PWD द्वारा लगभग 448.37 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बजट आवश्यक

PWD द्वारा लगभग 448.37 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बजट आवश्यकता का उल्लेख किया गया है, जिसने एयरपोर्ट रोड और प्रगति मैदान के आसपास के प्रमुख हिस्सों पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया है। MCD जैसे अन्य विभागों को 249.34 करोड़ रुपये, I&FC को 73.69 करोड़ रुपये और पर्यटन विभाग को 71.56 करोड़ रुपये की आवश्यकता है।

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ITPO कॉम्प्लेक्स के आसपास मथुरा रोड, भैरों मार्ग और रिंग रोड की सजावट और सुदृढ़ीकरण के लिए 17.5 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है, यह परियोजना इस साल राज्य में होने वाले जी-20 सम्मेलनों की तैयारियों का भी हिस्सा है।

'यह बहुत गर्व और सम्मान की बात'

वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 'यह बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि G20 सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम दिल्ली के लोगों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited