G20 Smmmit: जी-20 समिट के लिए दिल्ली के कायाकल्प की तैयारी, जुटे हैं सभी अहम विभाग

Delhi revamp for G20: जी-20 समिट के लिए दिल्ली में सौंदर्यीकरण और रिडेवलपमेंट का कार्य हो रहा है और इसके लिए विभाग तैयारियों में जुटे हैं।

जी-20 समिट के लिए दिल्ली मे चल रही हैं तैयारियां

Delhi revamp for G20 summit: G20 सम्मेलन से पहले दिल्ली के कायाकल्प की तैयारियां चल रही हैं, इसे लेकर दिल्ली सरकार तमाम प्रोजेक्टस को मंजूरी देकर उन्हें अमलीजामा पहनाने में लगी है। पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 448.37 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बजट आवश्यकता का उल्लेख किया गया है, जिसने एयरपोर्ट रोड और प्रगति मैदान के आसपास के प्रमुख हिस्सों पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, इंडोनेशिया और जर्मनी जैसे देशों की तर्ज पर दिल्ली के बुनियादी ढांचे को नया रूप देना, जिन्होंने पहले G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है उसपर लगभग 927.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

संबंधित खबरें

अधिकारियों के मुताबिक समिट की तैयारियों पर 20 से ज्यादा विभाग काम कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग जो शहर में प्रमुख सड़कों और फ्लाईओवरों की देखभाल करता है, और दिल्ली नगर निगम जो स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, बाजारों और कॉलोनी सड़कों की देखभाल करता है, जैसे प्रमुख विभागों ने सबसे ज्यादा बजट के लिए अनुरोध किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed