Delhi News: दिल्ली के रोहिणी में DTC बस पलटी, कंडक्टर समेत कई लोग घायल
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-13 के पास आज डीटीसी की एक बस अचानक पलट गई। बस में सवार कुछ लोगों को चोटें आई हैं।
दिल्ली के रोहिणी में डीटीसी बस पलटने से कई लोग घायल हो गए।
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में रविवार को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस पलट जाने से कंडक्टर समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे, रोहिणी सेक्टर-13 के पास एक डीटीसी बस के पलटने के संबंध में एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) कॉल पुलिस स्टेशन केएनके मार्ग पर प्राप्त हुई।
घायलों को बीएसए अस्पताल में किया गया भर्ती
डीसीपी ने कहा, "पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल पर एक डीटीसी बस पलटी हुई पाई। दुर्घटना में बस के तीन यात्रियों और कंडक्टर को चोटें आईं, जिनका बीएसए अस्पताल में इलाज चल रहा है।"
शुरुआती जांच में पता चला है कि डीटीसी बस के ड्राइवर ने टी-प्वाइंट पर बस मोड़ते समय अपना नियंत्रण खो दिया था। डीसीपी ने कहा, "बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited