दिल्ली में फिर काल बनी बारिश, पार्क में भरे पानी में डूबने से 7 साल के मासूम की मौत; मचा कोहराम

दिल्ली में बारिश काल बनकर बरस रही है। भारी बारिश से हुए जलभराव के कारण रोहिणी में पार्क में जलभराव से बने तालब में डूबने से एक 7 साल के मासूम की जान चली गई। बच्चा पार्क में नहाने गया था-

दिल्ली में पानी में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत

Delhi: राजधानी दिल्ली के रोहिणी से एक दुखता मामला सामने आया है, जहां बारिश के कारण बने एक तालाब में डूबने से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वाले वहां पहुंचे। घटना रोहिणी के सेक्टर 20 के पार्क की है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जलभरावा के कारण दिल्ली में लोगों का बुरा हाल है, एक ओर जहां जन जीवन प्रभावित है, वहीं दूसीर ओर जलभराव से लोग हादसे का भी शिकार हो रहे हैं।

7 साल के मासूम की गई जान

इन दिनों दश भर में बारिश हो रही है। कहीं-कहीं भारी बारिश से जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है। जगह-जगह पानी भरने से एक ओर जहां लोगों और वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर जलभराव के कारण कई हादसे भी हो रहे हैं। रोहिणी के पार्क में जलभराव से जमा हुए पानी में डूबने से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई।

मौसम विभाग का अनुमान

दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार दोपहर भारी बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात जाम हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शाम को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में और बारिश होने का अनुमान जताया है।

End Of Feed