Delhi Budget: दिल्ली का 1 लाख करोड़ रुपये का बजट होगा पेश, 'विकसित दिल्ली बजट' थीम पर रहेगा फोकस

'विकसित दिल्ली बजट' में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और स्वच्छता पर ज़ोर दिया गया है। साथ ही, दिल्ली को एक आधुनिक शहर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ होने की संभावना है।

delhi budget

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली विधानसभा में 25 मार्च यानी मंगलवार को वित्त मंत्री रेखा गुप्ता वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करेंगी। इस बजट की थीम 'विकसित दिल्ली बजट' रखी गई है, जिसमें दिल्ली के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल आपूर्ति और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

महिला समृद्धि योजना की होगी घोषणा

इस बार के बजट में महिलाओं के लिए एक विशेष योजना 'महिला समृद्धि योजना' की घोषणा की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, शिक्षा और सुरक्षा के लिए अलग से फंड आवंटित किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें- Delhi Budget: 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश करने को तैयार BJP सरकार, इन मुद्दों पर रहेगा जोर

यमुना रिवर फ्रंट के लिए विशेष बजट

दिल्ली में यमुना रिवर फ्रंट विकसित करने के लिए भी बड़ा ऐलान किया जाएगा। इसके तहत दिल्ली जल बोर्ड को अतिरिक्त बजट दिया जाएगा, जिससे यमुना किनारे सुंदर और स्वच्छ पर्यावरण विकसित किया जा सके। सरकार का लक्ष्य इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करना है ताकि दिल्लीवासियों को स्वच्छ और सुंदर जल निकाय मिल सके।

सड़क और नालों की सफाई पर ज़ोर

दिल्ली में सड़कों, नालों और अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए भी बजट में बड़ा हिस्सा आवंटित किया जाएगा। दिल्ली देहात के विकास को भी प्राथमिकता दी जाएगी ताकि शहरी और ग्रामीण इलाकों के बीच संतुलन बना रहे।

स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बढ़ावा

दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए नए अस्पतालों के निर्माण की घोषणा कर सकती है। मौजूदा अस्पतालों के विस्तार और अत्याधुनिक सुविधाओं को जोड़ने के लिए भी बजट में प्रावधान किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि हर दिल्लीवासी को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिले।

बिजली और पानी की मुफ्त योजनाएं जारी रहेंगी

दिल्ली में मुफ्त बिजली और पानी की योजनाएं जारी रहेंगी। बजट में इन योजनाओं के लिए आवश्यक धनराशि आवंटित की जाएगी ताकि आम जनता को राहत मिलती रहे।

शिक्षा और परिवहन क्षेत्र में भी होंगे नए ऐलान

शिक्षा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों को और आधुनिक बनाने, स्मार्ट क्लासरूम विकसित करने और छात्रों के लिए नई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। वहीं, परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी बजट में अहम प्रावधान किए जाएंगे।

अब देखना होगा कि इस बजट से दिल्लीवासियों को कितनी राहत और सुविधाएं मिलती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited