दिल्लीः मेयर चुनाव के बाद सदन में चले लात-घूंसे! जिसे जो मिला वो फेंकने लगा, शैली ओबरॉय पर हमले का आरोप; बोली AAP- ये BJP की गुंडई

Ruckus inside MCD house: सदन में भारी बवाल से जुड़े जो वीडियो समाचार एजेंसी ने जारी किए उनमें बीजेपी और आप के कुछ सदस्य सदन के भीतर अपनी मर्यादा तक को लांघ गए। कुछ सदस्य आधा खाया हुआ सेब (जूठा), चप्पलें, बोतल और पानी फेंकते भी नजर आए।

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (22 फरवरी, 2023) को मेयर चुनाव के चंद घंटों बाद सदन में रात को जबरदस्त हंगामा हुआ। स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर से जुड़े चुनाव के मसले पर वहां अंदर मारपीट तक की नौबत आ गई। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षदों के बीच इस दौरान जमकर मारपीट हुई और उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ लात-घूंसे चलाए। अफरा-तफरी के माहौल के बीच जिसे जो कुछ मिला, वह वही सामान उठाकर दूसरों पर फेंकने लगा। इस बीच, नवनिर्वाचित महापौर डॉ.शैली ओबेरॉय पर हमले का आरोप भी लगा। आप ने इसे बीजेपी की गुंडई करार दिया, जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए आप को घेरा।
इस बीच, डॉ.ओबरॉय ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि वह जब सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव करा रही थीं तब बीजेपी के पार्षदों ने उन पर हमले की कोशिश की थी। यह बीजेपी की गुंडागर्दी की हद की पराकाष्ठा है कि वह एक महिला महापौर पर हमला करना चाहते थे। वहीं, सदन में मारपीट से जुड़ा वीडियो साझा करते हुए आप विधायक कुलदीप कुमार ने आरोप लगाया कि सदन में नव निर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय पर भी हमला हुआ। उनके अलावा कई महिला पार्षदों पर भी अटैक किया गया।
आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर नेता संजय ने सदन के भीतर का एक वीडियो साझा किया और आरोप लगाया कि एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) में यह बीजेपी की गुंडागर्दी का दृश्य है।
वैसे, सदन में भारी बवाल से जुड़े जो वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किए उनमें बीजेपी और आप के कुछ सदस्य सदन के भीतर अपनी मर्यादा तक को "लांघ गए"। कुछ सदस्य तो सीटों के ऊपर जूते पहनकर चढ़ गए, जबकि कुछ बोतलें फेंक-फेंक कर एक-दूसरे पर वार करने लगे। यही नहीं, कुछ सदस्य आधा खाया हुआ सेब (जूठा) फेंकते भी नजर आए।
हालांकि, बीजेपी दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मसले पर कहा- सीएम केजरीवाल को शर्म करनी चाहिए। हम शुरू से कह रहे थे कि आपकी पार्टी महापौर और उप महापौर चुनाव के बाद स्थाई समिति चुनाव नहीं होने देगी। अपने यह साबित कर दिया कि स्थाई समिति मे हार के भय से आप चुनाव नहीं होने देंगे।
दरअसल, एमसीडी चुनाव के करीब ढाई महीने बाद महापौर चुनाव में आप की शैली ओबेरॉय ने भाजपा की रेखा गुप्ता को हरा दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने नतीजों को दिल्लीवासियों की जीत करार दिया और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘गुंडे’’ हार गए। ओबेरॉय ने गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited