Delhi News: दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन की बदलेगी काया, मार्च तक होगा काम पूरा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। इस स्टेशन को यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा, इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यहा कार्य मार्च तक पूरा किया जाएगा।

सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi News: दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन का रंग रूप बदलने वाला है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस स्टेशन को यात्री फेंडली बनाया जाएगा और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, पुनर्विकास कार्यों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। स्टेशन का पुनर्विकास कार्य मार्च तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है, इसकी लागत करीब 27 करोड़ रुपये तय की गई है।

स्टेशन पर होंगी ये सुविधाएं

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनिर्विकास किया जाएगा। इसके तहत दिल्ली का सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन भी आता है। इस योजना की आधारशिला पिछले साल 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। सब्जी मंडी स्टेशन को यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ाई का फुटओवर ब्रिज बनेगा, जिससे यात्री आसानी से एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जा सके। इसके अलावा 6 स्वचालित सीढ़ियां और 4 लिफ्ट भी प्लेटफार्म पर लगाई जाएंगी। इससे बुजर्गों और दिव्यांगजनों को सुविधा मिलेगी। साथ ही सामान के साथ यात्रियों को उतरने-चढ़ने में आसानी होगी।

End Of Feed