दिल्ली के इंडियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची SWAT टीम

Delhi School Bomb Threat: अधिकारियों का कहना है कि स्कूल के अंदर बम की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक,सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को बुधवार को एक ईमेल मिला। इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे स्कूल को खाली करा लिया है। अधिकारियों का कहना है कि स्कूल के अंदर बम की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक,सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को बुधवार को एक ईमेल मिला। इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली कराया गया है।

मौके पर पहुंची SWAT टीम बम की सूचना के बाद SWAT टीम भी मौके पर पहुंची गई है और स्कूल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया, बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी मौके पर है। बम की सूचना पर अभिभावक भी अपने-अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए हैं। स्कूल के बाहर भारी भारी भीड़ जमा हो गई है। डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया, सुबह 10:50 बजे ई-मेल के जरिए स्कूल को बम की धमकी मिली। हमने सभी छात्रों को बाहर निकाला। तुरंत बीडीटी और बीडीएस की टीमें तैनात कीं और स्पेशल सेल और स्पेशल ब्रांच को सूचित किया। उन्होंने आगे बताया, हमने स्वाट टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया है। दो राउंड का सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है, तीसरा राउंड भी चल रहा है। स्वाट टीम भी मौके पर है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मेल कहां से आया है। उन्होंने बताया, संभवत: यह एक फर्जी हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited