दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, DPS में आया धमकी भरा ई-मेल
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई।
दिल्ली के एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के एक स्कूल को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार धमकी भरा ई-मेल दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), मथुरा रोड में आया है। मेल में स्कूल में बम रखे जाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस के साथ दमकल विभाग की टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। स्कूल को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
स्कूल में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद बताया कि स्कूल परिसर में अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उन्होंने कहा, स्थिति सामान्य है। बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ता दस्ता और स्वाट की एक टीम स्कूल की इमारत की छानबीन कर रहे हैं। बम की धमकी मिलने संबंधी खबर सामने आते ही स्कूल परिसर के बाहर परेशान अभिभावकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल को सुबह आठ बजे के आसपास खाली कराया गया और दमकल विभाग को धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई। इसके बाद एक दमकल वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया।
इंडियन स्कूल को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकीइससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी ली गई थी। हालांकि, तीन दौर की तलाशी के बाद स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। अधिकारियों का कहना था कि यह फर्जी काल थी। इंडियन स्कूल में भी ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी दी गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Maha Kumbh 2025: 'चलो प्रयागराज महाकुंभ चलें' गाना लॉन्च, साईं ब्रदर्स ने बनाया थीम सॉन्ग
पहाड़ों-सुरंगों के बीच रोमांचक होगा सफर, इस साल पूरा होगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग; यहां बनेंगे 12 स्टेशन
शर्मनाक: झारखंड में प्रिंसिपल का हैरत भरा फरमान, 80 छात्राओं से कहा 'शर्ट उतारो'; ठंड में ब्लेजर में ही...
12 जनवरी से मध्यप्रदेश में शुरू होगा 'स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ
कल पूरा बिहार बंद! नहीं खुलेंगी दुकानें बाजार, लीक BPSC परीक्षा रद्द कराने के लिए पप्पू यादव का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited