Delhi Schools & Colleges Closed: दिल्ली में इस तारीख से बंद होंगे स्कूल, सरकार ने अवकाश को लेकर जारी किए ये दिशा निर्देश

Delhi School & Colleges Closed News Today: दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों में एक जनवरी से दो सप्ताह का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश की इस अवधि के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi School & Colleges Closed News Today in Hindi 2022: दिल्ली में शीतकालीन अवकाश की तारीखों का ऐलान हो गया है। सरकार के मुताबिक सभी स्कूलों में एक जनवरी से दो हफ्ते तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी करते हुए कहा कि कि सिलेबस को दोहराने और छात्र-छात्राओं के शने के स्तर तथा उनके अकादमिक प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए नौंवी से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए दो से 14 जनवरी तक एक विशेष अकादमिक सत्र का आयोजन किया जाएगा।

संबंधित खबरें

सरकार के आदेश में कही गई ये बात

संबंधित खबरें

शिक्षा निदेशालय द्वारा गुरुवार को जो परिपत्र जारी किया गया है उसमें कहा गया है, 'शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी विद्यालय एक -15 जनवरी 2023 के दौरान शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे।' इसमें कहा गया है, 'पाठ्यक्रम को दोहराने और छात्रों के अकादमिक प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए दो से 14 जनवरी तक विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा के दृष्टिकोण से विषयों की बुनियादी अवधारणाओं को दोहरा पायेंगे।'

संबंधित खबरें
End Of Feed