Delhi School Reopen: दिल्ली में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, सोमवार से खुलेंगे स्कूल, हवा हो रही साफ

Delhi School Reopen: दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी से सुधरकर 'बहुत खराब' होने के बाद दिल्ली में स्कूल सोमवार, 20 नवंबर से फिर से खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय द्वारा शनिवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि बाहरी गतिविधियां और सभाएं अगले एक सप्ताह तक आयोजित नहीं की जाएंगी।

दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल

Delhi School Reopen: दिल्ली में अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है, हवा साफ होने लगी है, जिसके बाद अब सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सोमवार से दिल्ली में स्कूल खोले जाएंगे।

बाहरी गतिविधियां नहीं होंगी आयोजित

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी से सुधरकर 'बहुत खराब' होने के बाद दिल्ली में स्कूल सोमवार, 20 नवंबर से फिर से खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय द्वारा शनिवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि बाहरी गतिविधियां और सभाएं अगले एक सप्ताह तक आयोजित नहीं की जाएंगी। इससे पहले 8 नवंबर को, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों के लिए प्रारंभिक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी।

End Of Feed