Delhi School Reopen: दिल्ली में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, सोमवार से खुलेंगे स्कूल, हवा हो रही साफ
Delhi School Reopen: दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी से सुधरकर 'बहुत खराब' होने के बाद दिल्ली में स्कूल सोमवार, 20 नवंबर से फिर से खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय द्वारा शनिवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि बाहरी गतिविधियां और सभाएं अगले एक सप्ताह तक आयोजित नहीं की जाएंगी।
दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल
Delhi School Reopen: दिल्ली में अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है, हवा साफ होने लगी है, जिसके बाद अब सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सोमवार से दिल्ली में स्कूल खोले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- ग्रैप-4 से बाहर आया दिल्ली-NCR, हवा में सुधार के साथ सख्त प्रतिबंध खत्म, जानें कितनी मिलेगी राहत
बाहरी गतिविधियां नहीं होंगी आयोजित
दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी से सुधरकर 'बहुत खराब' होने के बाद दिल्ली में स्कूल सोमवार, 20 नवंबर से फिर से खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय द्वारा शनिवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि बाहरी गतिविधियां और सभाएं अगले एक सप्ताह तक आयोजित नहीं की जाएंगी। इससे पहले 8 नवंबर को, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों के लिए प्रारंभिक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी।
अभी हवा में होगा और सुधार
हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद शनिवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण-IV के तहत प्रदूषण विरोधी प्रतिबंध हटा दिए। इसके अलावा, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि शहर में वायु गुणवत्ता में तेज गिरावट का कोई संकेत नहीं है।
कितना है AQI
दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI, जो हर दिन शाम 4 बजे दर्ज किया जाता है, शुक्रवार को 405 से सुधरकर शनिवार को 319 हो गया। गुरुवार को यह 419, बुधवार को 401, मंगलवार को 397, सोमवार को 358, रविवार को 218, शनिवार को 220 और शुक्रवार को 279 था। पड़ोसी गाजियाबाद (276), गुरुग्राम (322), ग्रेटर नोएडा (228), नोएडा (265) और फरीदाबाद (309) में भी वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" दर्ज की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited