Delhi News: आज से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज, इन चीजों पर जारी रहेगी पाबंदी

प्रदूषण के स्तर में आई कमी को देखते हुए आज से सभी स्कूलों और कॉलेजों को खोला जा रहा है। हालांकि अभी एक हफ्ते तक सभी आउटडोर एक्टिविटीज पर प्रतिबंध रहने वाला है। इस दौरान असेंबली में प्रार्थना भी नहीं होगी।

Delhi School Reopen

आज से खुलेंगे सभी स्कूल

Delhi School Reopen: दिल्ली में आज से सभी सरकारी और निजी स्कूल फिर से खुल रहे हैं। आज से प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी बच्चों की क्लास फिजिकल मोड में फिर से चालू हो रही है। दिल्ली की जहरीली हवा के चलते बच्चों के स्कूल बंद किए गए थे। दिल्ली के प्रदूषण में कुछ कमी आने पर स्कूल आज से फिर खुल रहे हैं। हालांकि इस दौरान कुछ पाबंदियां अभी जारी रहेंगी। एक सप्ताह तक स्कूलों में आउटडोर स्पोर्ट और मॉर्निंग असेंबली पर प्रतिबंध लगा रहेगा।

प्रदूषण में आई गिरावट के बाद खुले स्कूल

राजधानी के बढ़े प्रदूषण के कारण दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों में 9-18 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी सभी कॉलेजों में 13 से 19 नवंबर तक विंटर ब्रेक का ऐलान किया था। प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों में इस बार समय से पहले शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अब दिल्ली की हवा में सुधार देखते हुए आज से सभी स्कूल और कॉलेज फिर से खुल रहे हैं। दिल्ली की हवा गंभीर स्थिति से बेहद खराब श्रेणी में आ गयी है। प्रदूषण में आई कमी को देखते हुए बीते शनिवार को ग्रैप-4 भी हटा दिया गया है।

कुछ निजी स्कूल रहेंगे बंद

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार सोमवार से दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों की कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। हालांकि स्कूलों को एक हफ्ते तक कोई भी एक्टिविटी कराने से मना किया गया है। वहीं कुछ निजी स्कलों ने पांचवी तक की कक्षाओं को अभी बंद रखने का फैसला किया है। उन्होंने छोटे बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर ऐसा फैसला किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited