Delhi News: आज से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज, इन चीजों पर जारी रहेगी पाबंदी

प्रदूषण के स्तर में आई कमी को देखते हुए आज से सभी स्कूलों और कॉलेजों को खोला जा रहा है। हालांकि अभी एक हफ्ते तक सभी आउटडोर एक्टिविटीज पर प्रतिबंध रहने वाला है। इस दौरान असेंबली में प्रार्थना भी नहीं होगी।

आज से खुलेंगे सभी स्कूल

Delhi School Reopen: दिल्ली में आज से सभी सरकारी और निजी स्कूल फिर से खुल रहे हैं। आज से प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी बच्चों की क्लास फिजिकल मोड में फिर से चालू हो रही है। दिल्ली की जहरीली हवा के चलते बच्चों के स्कूल बंद किए गए थे। दिल्ली के प्रदूषण में कुछ कमी आने पर स्कूल आज से फिर खुल रहे हैं। हालांकि इस दौरान कुछ पाबंदियां अभी जारी रहेंगी। एक सप्ताह तक स्कूलों में आउटडोर स्पोर्ट और मॉर्निंग असेंबली पर प्रतिबंध लगा रहेगा।
संबंधित खबरें

प्रदूषण में आई गिरावट के बाद खुले स्कूल

संबंधित खबरें
राजधानी के बढ़े प्रदूषण के कारण दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों में 9-18 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी सभी कॉलेजों में 13 से 19 नवंबर तक विंटर ब्रेक का ऐलान किया था। प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों में इस बार समय से पहले शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अब दिल्ली की हवा में सुधार देखते हुए आज से सभी स्कूल और कॉलेज फिर से खुल रहे हैं। दिल्ली की हवा गंभीर स्थिति से बेहद खराब श्रेणी में आ गयी है। प्रदूषण में आई कमी को देखते हुए बीते शनिवार को ग्रैप-4 भी हटा दिया गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed