Delhi Bomb Hoax: बम की धमकियों से डर के साये में बच्चे-अभिभावक, पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर; पैरेंट्स ने पूछा ये सवाल

Delhi Bomb Hoax: दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रहीं बम की धमकियों से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से छात्रों के साथ पैरेंट्स भी खासा परेशान हैं। लोगों का कहना है आखिर ऐसी अफवाहों से कब छुटकारा मिलेगा?

Delhi Bomb Hoax

दिल्ली के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

तस्वीर साभार : IANS

Delhi Bomb Hoax: नई दिल्ली में सोमवार को स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी के बाद बच्चों के माता-पिता डरे सहमे हुए दिखे। उनका कहना है कि जिस तरह से बार-बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है, इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इस बीच, बच्चों के माता-पिता ने कहा कि हमें स्कूल से फोन आया था कि कुछ इमरजेंसी हो गई है। आपको अपने बच्चे को पिक करना होगा। लेकिन, इमरजेंसी की वजह क्या थी, यह हमें फोन पर नहीं बताया गया था। यह दूसरी बार है, जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे बच्चों की पढ़ाई में बाधाएं आ रही हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के दो स्कूलों को मिली बम की धमकी, वापस लौटाए गए बच्चे

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

पैरेंट बालादास ने कहा कि हमें जैसे ही पता लगा कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, तो हम फौरन अपने बच्चे को स्कूल लेने आए । इस धमकी के बाद फौरन पुलिस आई और जांच में जुट गई। इस साल ऐसा कई बार हो चुका है। सरकार को इस मामले में एक्शन लेना चाहिए। पैरेंट राजकुमारी ने कहा कि मुझे कॉल नहीं आया था। मुझे पैरेंट्स ग्रुप में मैसेज आया था कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी में ऐसा कहा गया कि दिल्ली के 40 स्कूलों में बम रखे गए हैं। मुझे जब ऐसा बताया गया कि बच्चों को घर भेजा जा रहा है, तो मैं अपने बच्चों को लेने आ गई।

40 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

गौरतलब है कि दिल्ली में एक बार फिर 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। सावधानी के तौर पर फायर ब्रिगेड और सुरक्षा विभाग की टीमें स्कूलों में जांच कर रही है। सोमवार की सुबह 7 बजे आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी भरा ईमेल आया है। ये मामला सामने आते ही सबसे पहले बच्चों को घर भेजा गया और पुलिस को जानकारी दी गई। फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited