दिल्ली में सनसनीखेज हत्याकांड, प्रेमी ने किशोरी पर चाकू से किए 20 वार, फिर पत्थर से कुचलकर मार डाला
Delhi Sakshi Murder Case : उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 वर्षीय लड़की की उसके सिरफिरे आशिक ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस पूरे मामले को लेकर महिला अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है।
Delhi
प्रेम प्रसंग की बात आई सामने
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम साहिल है जिसके साक्षी नामक लड़की के साथ प्रेम संबंध थे। विगत शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद से साहिल काफी नाराज था। रविवार को जब साक्षी एक जन्मदिन की पार्टी में जा रही थी तब साहिल ने उसे रास्ते में रोका और उस पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि, आरोपी साहिल फ्रिज-AC रिपेयर करने का काम करता है और दोनों काफी पहले से एक दूसरे को जानते थे।
चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
हत्याकांड के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा है कि, पोस्टमार्टम कराने के बाद ये स्पष्ट होगा कि उस पर कितनी बार चाकू से वार किया गया। फिलहाल आरोपी फरार है उसकी तलाश में टीमों ने तलाश तेज कर दी है। वहीं, किशोरी के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। उसी के आधार पर शाहबाद डेयरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक्शन में महिला आयोग
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा है कि, 'क्या कसूर था 16 साल की गुड़िया का जो उसे इस तरह सड़क पर बेरहमी से मार दिया गया ? दिल्ली में किसी को पुलिस और क़ानून का डर नहीं है। यदि आज कुछ नहीं किया गया तो दरिंदगी की सारी हदें पार होती रहेंगी।'
कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ये दर्दनाक हत्या दिल्ली में हो रही है। एक और नाबालिग हिंदू लड़की को कुचल कुचल कर मारा जा रहा है। मारने वाला साहिल s/o सरफ़राज़। गली गली में कितनी केरला स्टोरी ? श्रद्धा को अभी तक न्याय नहीं मिला और ना जाने कितनी और श्रद्धा इस हैवानियत का शिकार हर दिन बन रहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited