दिल्लीः CM के सिर पर होंगे दो अफसर, यह कैसा मॉडल?- सेवा बिल के बहाने मोदी पर केजरीवाल का प्रहार

Arvind Kejriwal on Delhi Services Bill Row: उन्होंने आगे आरोप लगाया- मोदी विदेशों में जाकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। जनतंत्र और लोकतंत्र की, पर यहां इंडिया में आकर वह डेमोक्रेसी को कुचलवाने का काम करते हैं। मैं सोच रहा था कि डेमोक्रेसी के कई सिस्टम होते हैं...अलग-अलग मॉडल होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Arvind Kejriwal on Delhi Services Bill Row: देश की राजधानी दिल्ली में सेवा बिल से जुड़े विवाद पर फिलहाल सियासी वार-पलटवार थमा नहीं है। शुक्रवार (18 अगस्त) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम बाहर के मुल्कों में तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, पर अपने देश में वह लोकतंत्र कुचल देते हैं। दिल्ली सेवा बिल के मॉडल पर सवाल उठाते हुए वह आगे बोले कि इसमें सीएम के सिर पर दो अफसर बैठे होंगे...आखिरकार यह कैसा मॉडल है?

दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण के दौरान वह बोले, "मोदी दिल्ली वालों को हराना चाहते हैं। वह दिल्लीवासियों के बेटे (अपने संदर्भ में) को हराना चाहते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि न दिल्लीवासी हारेंगे और न ही उनका बेटा हारेगा। हम डटकर मुकाबला करेंगे। दिल्ली वालों का इस दौरान एक काम न रुकेगा। हालांकि, काम की रफ्तार कम हो जाएगी, मगर मुझे पूरी उम्मीद है कि हम सुप्रीम कोर्ट में हम जीतकर आएंगे। दिल्ली के हक लोगों को मैं वापस दिलाऊंगा। फिर 100 के बजाय 300 की स्पीड से काम होगा, पर तब तक आपका काम नहीं रुकेगा।"

End Of Feed