Delhi: चलती बस में स्कूली बच्ची के साथ हुआ यौन शोषण, महिला आयोग के नोटिस के बाद एक्शन में पुलिस

Sexual Assault In Delhi School Bus: दिल्ली के स्कूल बस में नाबालिग के साथ यौन शोषण की वारदात को अंजाम दिया गया। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में जानकारी मांगी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।

सांकेतिक तस्वीर (साभार- Freepik)

Delhi Crime News: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक स्कूल बस के अंदर एक वरिष्ठ छात्र ने छह-वर्षीय लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। इससे पहले दिन में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने रोहिणी के पुलिस उपायुक्त को एक नोटिस जारी करके एक निजी स्कूल बस में नाबालिग बच्ची के यौन उत्पीड़न मामले में की गयी कार्रवाई से संबंधित जानकारी मांगी है।
संबंधित खबरें

पीड़िता के पति ने लिखित शिकायत में बताई सारी बात

संबंधित खबरें
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बुधवार को एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की घटना की जानकारी मिली। अधिकारी ने कहा, 'पीड़िता के पिता ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ स्कूल बस में एक लड़के ने छेड़छाड़ की थी।' अधिकारी के अनुसार, 'आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 228ए (कुछ अपराधों की पीड़िता की पहचान का खुलासा करना) और यौन उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 10/21 के तहत बेगमपुर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।'
संबंधित खबरें
End Of Feed