Delhi: पार्किंग को लेकर बिगड़े पाजी! डंडे-लातों से शख्स को लगे सूतने, बीवी को भी धकियाया; देखें- VIDEO

Delhi News: पीड़ित पक्ष की पहचान दुष्यंत गोयल के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ संतनगर बी-ब्लॉक में रहते हैं। दुष्यंत गोयल ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले दलजीत सिंह ने उनकी कार का सीसा तोड़ दिया और हैंडब्रेक हटाकर कार पीछे कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट भी की।

Delhi Viral Video

दिल्ली के संत नगर में पार्किंग को लेकर विवाद (स्क्रीन ग्रैब)

Delhi News: दिल्ली के संतनगर इलाके में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक सिख बुजुर्ग को एक महिला और पुरुष के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है पार्किंग को लेकर हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि सिख समुदाय के बुजुर्ग ने व्यक्ति की डंडे से पिटाई तक कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग के साथ कुछ महिलाएं भी दिख रही हैं, जो दूसरी महिला को धक्का देते हुए नजर आ रही हैं।

इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। वायरल हो रहा वीडियो एक महीना पुराना यानी 23 जून का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मामला अब कोर्ट तक पहुंच चुका है।

बुजुर्ग सिख ने तोड़ दिया था कार का सीसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित पक्ष की पहचान दुष्यंत गोयल के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ संतनगर बी-ब्लॉक में रहते हैं। दुष्यंत गोयल ने बताया, घटना के दिन उन्होंने अपनी कार ब्लॉक में ही खड़ी की थी, वहां अस्थाई पार्किंग है और कई और लोग भी वहीं पर कार खड़ी करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले दलजीत सिंह ने उनकी कार का सीसा तोड़ दिया और हैंडब्रेक हटाकर कार पीछे कर दी।

विरोध किया तो डंडे से की पिटाई

दुष्यंत ने बताया, जिस समय कार का सीसा तोड़ा गया, वह मौके पर मौजूद नहीं थे। जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद दलजीत सिंह वहां आया और डंडे से उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपित के परिवार की कई महिलाएं भी मौके पर मौजूद थीं।

पत्नी ने बचाया तो उसे भी पीटा

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुष्यंत गोयल की पत्नी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, जिसके बाद दलजीत सिंह ने उन पर भी डंडे से वार किया। इतना ही नहीं आरोपित पक्ष की महिलाओं ने भी उनके साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद दलजीत सिंह, उनके बेटे हरजाप सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited