Delhi: पार्किंग को लेकर बिगड़े पाजी! डंडे-लातों से शख्स को लगे सूतने, बीवी को भी धकियाया; देखें- VIDEO

Delhi News: पीड़ित पक्ष की पहचान दुष्यंत गोयल के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ संतनगर बी-ब्लॉक में रहते हैं। दुष्यंत गोयल ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले दलजीत सिंह ने उनकी कार का सीसा तोड़ दिया और हैंडब्रेक हटाकर कार पीछे कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट भी की।

दिल्ली के संत नगर में पार्किंग को लेकर विवाद (स्क्रीन ग्रैब)

Delhi News: दिल्ली के संतनगर इलाके में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक सिख बुजुर्ग को एक महिला और पुरुष के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है पार्किंग को लेकर हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि सिख समुदाय के बुजुर्ग ने व्यक्ति की डंडे से पिटाई तक कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग के साथ कुछ महिलाएं भी दिख रही हैं, जो दूसरी महिला को धक्का देते हुए नजर आ रही हैं।

संबंधित खबरें

इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। वायरल हो रहा वीडियो एक महीना पुराना यानी 23 जून का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मामला अब कोर्ट तक पहुंच चुका है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed