दिल्ली की जेलों में बड़ी साजिश का था प्लान? तिहाड़ समेत दो जगह से मिले मोबाइल फोन, चाकू और ये सामान
Delhi Latest News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की इन दोनों जेलों से ये सामान बरामद होने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि क्या फिर से कहीं टिल्लू हत्याकांड जैसी वारदात को अंजाम देने की साजिश तो नहीं रची जा रही है।
तिहाड़ जेल के अंदर से जमीन के नीचे ये सारे सामान दबे मिले।
Delhi Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में तिहाड़ जेल समेत दो जेलों से मोबाइल फोन, चाकू और अन्य सामान बरामद हुआ है। ये सारा सामान जमीन के नीचे छिपा हुआ था, जो कि खुदाई के बाद बरामद किया जा सका। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी की दो जेलों को लेकर इंटेलिजेंस का इनपुट मिला था। इनपुट के बाद ही तिहाड़ जेल और मंडोली जेल में खुदाई की गई। ऐसा बताया गया कि तिहाड़ में कई जगह दो से तीन फुट की खुदाई के बाद मोबाइल फोन, डेटा केबल, अडाप्टर और चाकू बरामद हुए।
तिहाड़ प्रशासन की ओर से बताया गया कि तीन स्मार्ट फोन्स, दो कीपैड वाले मोबाइल, दो डेटा केबल, एक अडाप्टर, एक चाकू और एक सुआ बरामद किया गया है, जबकि मंडोली की जेल में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहां से तीन मोबाइल, तीन सिम कार्ड्स और सिगरेट जैसी आइटम्स मिले हैं। (अनुज मिश्रा के इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited