Delhi: यह शातिर लुटेरा तोड़ता था सिर्फ एटीएम, 87 लाख की लूट में भी शामिल, ऐसे दबोचा गया

Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम तोड़कर लूट करने वाले एक वांटेड लुटेरे को गिरफ्तारकिया है। यह आरोपी एक ऐसे अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का प्रमुख सदस्‍य है, जो दिल्‍ली और एमपी में बीते छह माह के दौरान पांच एटीएम तोड़कर 87 लाख रुपये की लूट की। आरोपी को पुलिस ने दिल्‍ली से दबोचा। गिरोह के बाकि सदस्‍यों की तलाश की जा रही है।

एटीएम तोड़ लूट करने वाले गिरोह का बदमाश गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • दिल्ली पुलिस लंबे समय से कर रही थी इस बदमाश की तलाश
  • आरोपी गिरोह के लिए एक्‍सपर्ट ड्राइवर के तौर पर करता था कार्य
  • आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्‍टल और कारतूस बरामद किया

Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक वांटेड लुटेरे को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। यह शातिर आरोपी एटीएम तोड़कर लूट करता था। इसने दिल्ली व मध्य प्रदेश में अब तक पांच एटीएम तोड़कर करीब 87 लाख रुपये लूटे हैं। पुलिस ने इसकी पहचान हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले कुख्यात बदमाश शाहरुख खान के तौर पर की है। पुलिस के अनुसार यह मेवात से संचालित एक अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का प्रमुख सदस्‍य है। पुलिस ने इसके पास से .32 बोर की एक अर्ध-स्वचालित पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस इस बदमाश की तलाश लंबे समय से कर रही थी।

संबंधित खबरें

डीसीपी स्पेशल सेल आलोक कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि, यह आरोपी एटीएम तोड़कर 87 लाख रुपये लूट के पांच मामलों में वह वांछित था। पुलिस के अनुसार यह गिरोह का प्रमुख सदस्‍य है और एक्‍सपर्ट ड्राइवर के तौर पर कार्य करता था। यह आरोपी गिरोह के बदमाशों को एटीएम तोड़ने के लिए कार से ले जाने और वहां से फरार कराने का कार्य करता था। इस गिरोह से जुड़े दूसरे सदस्यों की पहचान भी कर ली गई है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। डीसीपी स्‍पेशल सेल ने बताया कि इस गिरोह ने छह माह के भीतर दिल्ली व मध्य प्रदेश में पांच एटीएम में लूट की।

संबंधित खबरें

गिरोह ऐसे देता था वारदात को अंजामस्‍पेशल सेल अधिकारियों के अनुसार, दो टीमें इस गिरोह का पता लगाने के लिए लंबे समय से जुटी थी। करीब तीन माह तक गहन जांच के बाद स्‍पेशल सेल को जानकारी मिली की आरोपी शाहरुख दिल्‍ली के अधचीनी इलाके में आने वाला है। जिसके बाद एसीपी अत्तर सिंह व इंस्पेक्टर रणजीत सिंह के नेतृत्‍व में एक टीम ने घेराबंदी कर आरोपी शाहरुख खान को वहां से दबोच लिया। जांच के दौरान आरोपी के पास से पिस्टल व कारतूस मिले। इस आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि, गिरोह के सदस्य पहले कम रोशनी और सुनसान इलाकों वाले एटीएम बूथों की पहचान करते। इसके बाद प्‍लान तैयार कर रात में एटीएम पर पहुंचते। वारदात से पहले आरोपी एटीएम बूथ के सीसीटीवी कैमरों पर काला पेंट स्प्रे कर देते, फिर गैस कटर की मदद से एटीएम काटकर कैश ट्रे निकाल लेते। जांच में यह भी पता चला है कि ये आरोपी वारदात के बाद भागने के लिए चोरी अथवा लूटी हुई एसयूवी गाड़ियों का प्रयोग करते थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed