वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सोते हुए होगा दिल्ली से श्रीनगर सफर! जानें रूट और अन्य जरूरी जानकारियां

नई दिल्ली से श्रीनगर तक का सफर काफी थकाऊ होता है। लेकिन श्रीनगर की वादियों का नजारा करने के लिए आप इस सफर को करते हैं। आपकी परेशानी को समझते हुए भारतीय रेलवे जल्द ही नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच वंदे भारत स्लीपर चलाने की तैयारी कर रहा है। यहां जानिए कब चलेगी यह ट्रेन और कितना होगा किराया।

दिल्ली से श्रीनगर के बीच चलेगी वंदे भारत स्लीपर!

वंदे भारत ट्रेनों ने देश में रेलवे सफर के अनुभव को बदलकर रख दिया है। अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें लंबी दूरी की सफर को और भी रोमांचक और आरामदायक बनाने को तैयार हैं। खासतौर पर देश की राजधानी नई दिल्ली से जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के लिए। नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट है। चलिए जानते हैं इस बारे में -

नई दिल्ली और श्रीनगर के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जनवरी 2025 में लान्च होने को तैयार है। भारतीय रेलवे के लिए यह एक बड़ा कदम होगा, जो भारत में लंबी दूरी के रेल सफर को बदलकर रख देगा। जिस तरह से वंदे भारत एक्सप्रेसवे ने छोटी दूरी के शहरों के बीच के सफर को शानदार बना दिया है, उसी तरह से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ओवर नाइट जर्नी के अनुभव को कई गुना बढ़ा देगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर्यटकों और बिजनेस के लिए सफर करने वाले हर वर्ग के यात्रियों को आरामदायक और तेज यात्रा का अनुभव देगी।

किस दिन चलेगी ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नई दिल्ली और श्रीनगर के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 26 जनवरी 2025 को चलेगी। दोनों शहरों के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 800 किमी से ज्यादा की दूरी को 13 घंटे में तय करेगी। बताया जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7 बजे रवाना होगी और सुबह 8 बजे आप श्रीनगर की वादियों में होंगे। इसके बाद आप श्रीनगर की खूबसूरती का लुत्फ ले पाएंगे।

End Of Feed