MCD Polls: आज होगा MCD चुनाव की तारीख का ऐलान! शाम चार बजे चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तारीख आज शाम को ऐलान होने की पूरी संभावना है। शाम चार बजे दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग पत्रकार वार्ता करेगा, जिसमें दिल्ली एमसीडी की चुनाव तारीख का ऐलान होगा।

चुनाव आयोग आज करेगा दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख का ऐलान

MCD Elections Dates:दिल्ली में होने वाले आगामी नगर निगम चुनावों (MCD Polls) को लेकर आज चुनाव आयोग एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। शाम चार बजे होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर निगम के चुनावों के कार्यक्रम और वोटिंग की तारीख का ऐलान हो सकता है। दरअसल नगर निगम का कार्यकाल काफी समय पहले पूरा हो गया है औऱ चुनाव की तारीख में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार BJP को घेर रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अप्रैल में होने थे चुनावदरअसल नगर निगम के चुनाव अप्रैल में होने थे और दिल्ली के तत्कालीन निर्वाचन आयुक्त एस के श्रीवास्तव आठ मार्च को कार्यक्रम की घोषणा करने वाले थे।लेकिन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से कुछ घंटे पहले केंद्र की तीन पूर्ववर्ती नगर निगमों को फिर से जोड़ने की योजना के कारण इस पर रोक लगा दिया गया। मई में केंद्र द्वारा नगर निगमों का पुन: एकीकरण किया गया था और वार्डों के परिसीमन की कवायद जुलाई में शुरू की गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed