शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में होगी पानी की किल्लत, 12 घंटे सप्लाई रहेगी बाधित

दिवाली नजदीक है और आप सब भी अपने घरों में साफ-सफाई के काम में लगे होंगे। ऐसे में एक बुरी खबर ये है कि दिल्ली के करीब दर्जनभर इलाकों में शुक्रवार 25 अक्टूबर को 12 घंटे के लिए पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर -

दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा (फोटो - Meta AI)

दिवाली से ठीक पहले दिल्ली के कुछ इलाकों में एक बार फिर लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। गर्मियों में दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या हो जाती है, लेकिन अभी गर्मी भी नहीं है। फिर भी पानी की सप्लाई बाधित रहने की खबर से दिल्ली वाले सहमे हुए हैं। दिवाली के चलते घरों में साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम चल रहा है, ऐसे में पानी न आने से परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं।

क्यों और कब नहीं आएगा पानी

दिल्ली के कुछ इलाकों में आगामी शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर को पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार 22 अक्टूबर को इसकी घोषणा की। पानी की सप्लाई पूरे बार घंटे तक बाधित रहेगी, क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड इस दौरान मैनटेनेंस का काम करेगा।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली के दर्जनभर इलाकों में शुक्रवार 25 अक्टूबर को पानी नहीं आएगा। इससे पहले कि आपके इलाके में पानी बंद हो जाए और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़े, उसके लिए तैयारी पूरी कर लें। जिन इलाकों में पानी नहीं आएगा, उनकी लिस्ट यहां है -

End Of Feed