ट्रेन से जल्दी कार से पहुंच जाएंगे दिल्ली से कोलकाता, 29 घंटे का सफर 17 घंटे में होगा पूरा! बन रहा नया एक्सप्रेसवे

Delhi to Kolkata New Expressway: दिल्ली से कोलकाता जाने के लिए अगर ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल किया जाएगा तो 17 घंटे में यह दूरी कवर हो जाएगी।

एक्सप्रेस वे के जरिए दिल्ली से जुड़ जाएगा कोलकाता (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Delhi to Kolkata New Expressway: आज की तारीख में दिल्ली से कोलकाता जाना हो तो हवाई मार्ग सबसे बेहतर उसके बाद रेल यात्रा और लास्ट में सड़क मार्ग, लेकिन अब दिल्ली से कोलकाता ट्रेन से जितने समय में पहुंचा जा सकता है, उतने ही समय में या कहें कि उससे भी कम समय में सड़क के जरिए कोलकाता पहुंचा जा सकता है। एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी के जरिए यह जल्द ही संभव हो जाएगा।

दिल्ली से कोलकाता कार से

आज की तारीख में राजधानी जैसी ट्रेन कोलकाता 17 घंटे 40 मिनट में पहुंचाती है। कई ट्रेनें तो 25 घंटे से भी ज्यादा का समय लेती है। वहीं अगर सड़क मार्ग की बात करें तो एनएच 19 के जरिए 1563.2 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने में कम से कम 29 घंटे लगते हैं। लेकिन अब ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे के जरिए यह यात्रा 17 घंटे में पूरी हो सकती है।
End Of Feed