Delhi to Varanasi Vande Bharat Train: दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत का क्या है रूट, यहां जानें स्टॉपेज, टिकट प्राइस और फूड

Delhi to Varanasi Vande Bharat Train: दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 15 फरवरी 2019 में की गई थी। अधिकतर लोग वाराणसी जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन की तरफ झुक रहे हैं। ऐसे में आइए आपको बताएं ट्रेन के रूट, टिकट और फूड के बारे में...

Delhi to Varanasi Vande Bharat Train Know The Route Stoppage Ticket Price Timing

दिल्ली से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Delhi to Varanasi Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को कई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी गई है। उसी कड़ी में पीएम द्वारा दिल्ली और वाराणसी को 15 फरवरी 2019 में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देते हुए जोड़ा गया था। इसी दिन पीएम द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी। इस वंदे भारत ट्रेन की संख्या 22435/22436 है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से काशी यानी वाराणसी जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग सामान्य ट्रेनों के साथ दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने लगे हैं।

इतना ही नहीं जब भी दिल्ली से कोई वाराणसी जाने की तैयारी कर रहा होता है तो उसके दिमाग में सबसे पहला ख्याल वंदे भारत ट्रेन का ही आता है और आए भी क्यों न हाई स्पीड में चलने वाली ये ट्रेन आपको अन्य ट्रेनों के मुकाबले कम समय में वाराणसी पहुंचती है और अधिक सुविधाएं भी प्रदान करती है। ऐसे में यदि आप भी नए साल में वाराणसी जाने की तैयारी कर रहे हैं और वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने की इच्छा रखते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां आपको दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट, स्टॉपेज, टिकट के किराए और खाने के बारे में जानकारी दी जाएगी।

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस रूट स्टॉपेज

दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज से होते हुए वाराणसी जंक्शन जाती है। ये ट्रेन दिल्ली के वाराणसी कुल 759 किलोमीटर का सफर मात्र 8 घंटे में तय करती है। वहीं सामान्य ट्रेनों में दिल्ली से वाराणसी जाने में करीब 10 से 12 घंटे का समय लगता है।

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस वे शेड्यूल

यदि आप दिल्ली से वाराणसी जाने की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार 6 दिन चलती है। दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होकर वाराणसी दोपहर 2 बजे पहुंच जाती है।

क्या है दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत टिकट कीमत

दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दो तरह की सीटों की उपलब्धता होती है। उसी के आधार पर दोनों का किराया भी अलग होता है। वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार (CC) और एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) होती है। जानकारी के अनुसार CC सीट की कीमत 1809 रुपये की होती है और EC सीट की कीमत 3359 रुपये की होती है।

वंदे भारत ट्रेन में फूड की उपलब्धता

वंदे भारत ट्रेन में फूड की उपलब्धता है, लेकिन आपको ट्रेन बुक करते समय इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज पे करना होंगे। इसके अलावा आप ट्रेन में डायरेक्ट खाना भी खरीद भी सकते हैं। ब्रेक-फास्ट से लेकर डिनर तक की सुविधा उपलब्ध है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार खाना ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको ट्रेन में जो चाय, नाश्ता और लंच मिलेगा वो इस प्रकार है -

सुबह की चाय

चाय/कॉफी/हरी चाय, 2 डाइजेस्टिव बिस्कुट का पैक मिलते हैं।

नाश्ता

चाय/कॉफी/जूस, डोनट, क्रोइसैन, ब्रुस्केटा, पिज्जा, सब्जी कटलेट या आमलेट मिलेगा।

दोपहर का भोजन और रात का खाना

पुलाव, दाल, पनीर या बोनलेस चिकन, सूखी सब्जी, रोटी/पराठा, अचार, गुलाब जामुन आदि मिलता है।

शाम की चाय

शाकाहारी बेक किया हुआ समोसा, टिकिया, मीठा पॉपकॉर्न, अमूल लस्सी/चाय/कॉफी मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited