Delhi Trade Fair 2023: देश के सबसे बड़े व्यापार मेला का आज आखिरी दिन, रविवार को 1.5 लाख लोगों के आगमन से बना रिकॉर्ड

Delhi Trade Fair 2023: दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे ट्रेड फेयर का आज आखिरी दिन है। आज लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। रविवार को मेला देखने के लिए 1.5 लाख लोग पहुंचे। लोगों की इस रिकॉर्ड भीड़ ने मेले में जमकर खरीदारी की।

delhi trade fair

दिल्ली व्यापार मेला 2023 (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi Trade Fair 2023: देश के सबसे बड़े व्यापार मेले का आज आखिरी दिन है। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुए इस मेले में रविवार को रिकॉर्ड तोड़ भीड़ आई। रविवार को ट्रेड फेयर 1.5 लाख से ज्यादा लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। मेले में कई प्रोडेक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है जिस कारण लोग यहां जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आज इस मेले के आखिरी दिन भी लोगों की भारी भीड़ आने की उम्मीद है। आज गुरुनानक देव की जयंती की छुट्टी है इस कारण लोग यहां ज्यादा संख्या में शॉपिंग के लिए पहुंच सकते हैं। आज शाम 5 बजे इस मेले का समापन हो जाएगा।

ट्रेड फेयर के सभी एंट्री गेट पर लगी लंबी कतार

रविवार को ट्रेड फेयर के सभी एंट्री गेट पर लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिली। बीते दिन दोपहर के बाद लोगों की भीड़ में तेजी से इजाफा देखने को मिला। पार्किंग एरिया भी गाड़ियों से पूरी तरह भरा हुआ था। रविवार को लोगों ने उत्तराखंड, केरल, उत्तर प्रदेश और खादी के पवेलियन में लोगों की भारी भीड़ दिखी। यहां लोगों ने दाल, चावल, गुड़, मसाले, गर्म कपड़े, अगरबत्ती, धूप बत्ती और किचन के सामानों की जमकर खरीदारी की।

फूड स्टॉल पर उमड़ी भारी भीड़

रविवार को फूड स्टॉल पर भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जिस कारण लोगों ने खुले मैदानों में बैठकर खाना खाया। मेले में घर सजाने के सामानों और हैंडलूम के सामानों की भी जमकर खरीदारी हुई। शॉपिंग के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वाटर, लाइट और साउंड शो देखने के लिए बहुत से लोग पहुंचे। मेले में लोगों के मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा गया। जहां लोगों ने प्रोग्रामों का जमकर आनंद उठाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited