Bharat Bandh: दिल्ली के बाजारों पर पड़ेगा किसान आंदोलन का प्रभाव? औचंदी बॉर्डर पर होगा विरोध प्रदर्शन
Bharat Bandh: किसान आंदोलन के चलते 16 फरवरी भारत बंद का आह्वान किया है। जहां किसान इसका समर्थन कर रहे हैं वहीं आइए जानते हैं दिल्ली के बाजारों पर इसका प्रभाव क्या है। दिल्ली में भारत बंद के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा।

दिल्ली में भारत बंद पर क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
Check-Bharat Bandh Live Updates Here
संबंधित खबरें
दिल्ली के बाजारों पर भारत बंद का कैसा रहेगा असर
दिल्ली के बाजारों पर किसान आंदोलन का असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। दरअसर, दिल्ली के व्यापारी संगठनों के किसानों के भारत बंद के आह्वान से खुद को बाहर रखा है। इन व्यापारी संगठनों का कहना है कि दिल्ली की सभी 700 बाजार 16 फरवरी को खुले रहेंगे। इसके साथ ही 56 औद्योगिक क्षेत्र भी खुले रहेंगे। बता दें कि भारत बंद के आह्वान के बाद चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने दिल्ली के व्यापारियों और उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में बाद भारत बंद से दिल्ली के बाजारों को बाहर किया गया, जिसके चलते दिल्ली के बाजार 16 फरवरी को पूरी तरह खुले रहेंगे। किसान आंदोलन और भारत बंद के उनके आह्वान का दिल्ली पर कोई असर नहीं दिखेगा। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से सीटीआई दिल्ली के अलग-अलग बाजारों के संगठन से एक विषय पर बात कर रही है। सभी लोगों से चर्चा के बाद मार्केट बंद न करने का फैसला लिया गया है।
इसके साथ ही सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने दिल्ली के बॉर्डर पर हुई बैरिकेडिंग और जाम के कारण प्रभावित हुई माल की आवाजाही पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आंदोलन यदि ऐसा ही चलता रहा तो दूध, सब्जी और फलों के साथ जरूरत के सामानों की सप्लाई प्रभावित होगी। उन्होंने केंद्र सरकार के इस समस्या का समाधान निकालने का अनुरोध किया है।
औचंदी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन
दिल्ली के औचंदी बॉर्डर पर किसान शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। भारत बंद के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिल्ली के किसान औचंदी बॉर्डर पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के किसान भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं। इसलिए आज कोई भी किसान काम नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को किसानों की मांगे पूरी करने के लिए कहा है। वह कहते हैं कि किसान अपना अधिकार मांग रहे हैं, जिसे उन्हें पूरा करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान

...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये

VIDEO: राजस्थान के राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में धमाका, उड़ान भरते वक्त निकलने लगा धुआं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनेगा स्टेडियम, मेट्रो कॉरिडोर-एलिवेटेड रोड देंगे रफ्तार को धार; जमीन मालिकों की चमकेगी किस्मत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited