दिल्ली के इन रास्तों पर वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री, पढ़ लें रविवार की ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory : आईसीसी विश्व कप में इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान का मुकाबला रविवार को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। जिसे लेकर यातायात में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। स्टेडियम के आसपास वाले रास्तों से गुजरने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा।

रविवार के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी। (File Photo)

Delhi News: आईसीसी विश्व कप में रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना है। जिसके चलते स्टेडियम के आसपास दोपहर और रात के वक्त यातायात प्रभावित रहने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मैच के दौरान लोगों को स्टेडियम के आसपास वाले रास्तों की जगह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
संबंधित खबरें

यातायात को लेकर जारी की गई है एडवाइजरी

संबंधित खबरें
दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) के मुताबिक 15 अक्टूबर, 2023 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट मैच के चलते स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरुनानक चौक से असफ अली रोड तक सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रहेगा। वाहन चालकों को पुलिस ने रविवार दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक स्टेडियम से दूर रहने की सलाह दी है।
संबंधित खबरें
End Of Feed