दिल्ली के इन रास्तों पर वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री, पढ़ लें रविवार की ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory : आईसीसी विश्व कप में इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान का मुकाबला रविवार को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। जिसे लेकर यातायात में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। स्टेडियम के आसपास वाले रास्तों से गुजरने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा।
रविवार के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी। (File Photo)
Delhi News: आईसीसी विश्व कप में रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना है। जिसके चलते स्टेडियम के आसपास दोपहर और रात के वक्त यातायात प्रभावित रहने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मैच के दौरान लोगों को स्टेडियम के आसपास वाले रास्तों की जगह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
यातायात को लेकर जारी की गई है एडवाइजरी
दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) के मुताबिक 15 अक्टूबर, 2023 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट मैच के चलते स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरुनानक चौक से असफ अली रोड तक सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रहेगा। वाहन चालकों को पुलिस ने रविवार दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक स्टेडियम से दूर रहने की सलाह दी है।
इस दौरान कमला मार्केट से राजघाट, राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग पर रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट, असफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक, यातायात प्रभावित रहेगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने ये भी बताया है कि वाहनों की पार्किंग बदादुरशाह जफर मार्ग पर नहीं होगी। क्रेन की मदद से यहां खड़ी गाड़ियों को उठा लिया जाएगा। लोगों को जाम से बचने के लिए यातायात पुलिस ने सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है।
स्टेडियम में किन गेटों से प्रवेश के लिए कौन सा मार्ग?
गेट संख्या 1 से 7 तक के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग से मिलेगा प्रवेश।
गेट संख्या 8 से 15 तक के लिए अंबेडकर बस टर्मिनल के आगे से मिलेगा प्रवेश।
गेट संख्या 16 से 18 तक जाने के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से मिलेगा प्रवेश।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited