Delhi Traffic Advisory: रविदास जयंती पर आज धर्मसभा का आयोजन, लाल किले के पास बंद रहेंगे ये रास्तें, बाहर जाने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली में आज गुरु रविदास के 648वें जन्मोत्सव के अवसर पर लाल किले के 15 अगस्त पार्क में धर्मसभा का आयोजन है। जिसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार आज लाल किले के आसपास कई रास्ते बंद रहेंगे।

Traffic Police

सांकेतिक फोटो

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज गुरु रविदास के 648वें जन्मोत्सव के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बुधवार दोपहर 12 बजे लाल किले में स्थित 15 अगस्त पार्क में धर्म सभा अयोजित की जाएगी। जिसके बाद लाल किले के आसपास वाले इलाकों में शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। इस कारण ट्रैफिक पुलिस ने आसपास के कुछ रास्तें प्रभावित होने की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वैक्लपिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

आज ये रास्ते रहेंगे प्रभावित

यातायात पुलिस के मुताबिक दिल्ली में सुबह 11 बजे के बाद लाल किले के आसपास कुछ रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इन रास्तों में नेताजी सुभाष मार्ग, चर्च मिशन रोड, एसपीएम मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, खारी बावली मार्ग, ईस्ट पार्क रोड, गुरु रविदास रोड और आर्य समाज मार्ग शामिल है। वाहन चालकों से आज इन रास्तों से बचने की अपील की गई है। इसकी जगह वे वैक्लपिक मार्गों के जरिए अपने गंतव्य पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - Maha Kumbh 2025: माघ पूर्णिमा के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम, हर 10 मिनट में मिलेगी सेवा

इन रास्तों पर लगाया गया डायवर्जन

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार आज कई रास्तों पर डायवर्जन भी लगाया गया है। इन रास्तों में सुभाष पार्ट टी-पाइंट, छत्ता रेल चौक, शांति वन चौक, फतेहपुरी टी-पाइंट, रोहतक टी-पाइंट, चर्च मिशन रोड टी-पाइंट, तिकोना पार्क टी-पाइंट और झंडेवालां चौक शामिल हैं। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए आज इन रास्तों से दूर रहें। इसके अलावा लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि जो लोग आज पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कश्मीरी गेट बस अड्डा और चांदनी चौक जाने वाले हैं वे अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited