Delhi Traffic Advisory: अगले सात दिनों तक बंद रहेगा पांडव नगर फ्लाईओवर, NH-9 के बदले इस रूट का करें उपयोग

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के पांडव नगर फ्लाईओवर को अगले सात दिनों तक बंद कर दिया गया है, क्योंकि इस पर मरम्मत कार्य चल रहा है। इस वजह से लोगों को जाम की समस्या से दो-दो हाथ करना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है।

फाइल फोटो।

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के पांडव नगर फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य चलने से इसे सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसका असर अब ट्रैफिक व्यवस्था पर दिख रहा है। इस वजह से एनएच-9 पर लंबा जाम लग गया है और लोगों को परेशानी हो रही है। फिलहाल इसका कोई समाधान नहीं है और अगले एक सप्ताह तक जाम की समस्या बनी रहेगी। इससे पहले रविवार शाम को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि फ्लाईओवर पर मरम्मत का कार्य होने से इसे सात दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है।

एनएच-9 का नहीं करें उपयोग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि जब तक यहां मरम्मत कार्य चल रहा है। तब तक इस रास्ते से बचें, नहीं तो लंबा जाम का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (एनएच-9) पर पांडव नगर फ्लाईओवर पर स्लैब पर सुधार का काम शुरू हुआ है, जो अगले सात दिनों तक चलेगा। इस वजह से इसे बंद कर दिया गया है।

इस रूट से करें यात्रा

बताया गया है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (एनएच-9) पर पांडव नगर फ्लाईओवर की बाईं लेन बंद रहेगी। इस दौरान इस रूट से यात्रा करने वालों को कहा गया है कि एनएच-9 के बदले एनएच-24 का उपयोग करें, क्योंकि इस दौरान गाजीपुर की ओर से सराय काले खां की तरफ जाने वाले एनएच-9 को बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को परेशानी हो सकती है।

End Of Feed