Delhi Traffic: राजधानी दिल्‍ली में इन वाहनों पर लगा प्रतिबंध, मंगलवार से शुक्रवार तक जारी रहेगी रोक

Delhi Traffic: राजधानी दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने बीएस 3 पेट्रोल व बीएस 4 डीजल के सभी चौपहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध मंगलवार से शुक्रवार तक जारी रहेगा। इस दौरान इन वाहनों को चलाते पकड़े जाने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

दिल्‍ली में खतरनाक स्‍तर पर पहुंचा प्रदूषण

मुख्य बातें
  • मंगलवार से शुक्रवार तक जारी रहेगा वाहनों पर यह प्रतिबंध
  • राजधानी में बीएस 3 पेट्रोल व बीएस 4 डीजल पर लगा प्रतिबंध
  • इन वाहनों को चलाते पकड़े जाने पर लगेगा 20 हजार रुपये जुर्माना


Delhi: राजधानी दिल्‍ली में गिरते पारे के साथ प्रदूषण लेवल भी बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। सोमवार को दिल्‍ली में हवा की गुणवत्‍ता इस साल सबसे खराब रही। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए परिवहन विभाग ने दिल्‍ली में बीएस 3 पेट्रोल व बीएस 4 डीजल के सभी चौपहिया वाहनों के संचालन पर तत्‍काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश मंगलवार से शुक्रवार तक जारी रहेगा। विभाग के आदेश के तहत मंगलवार से 12 जनवरी तक इन वाहनों को राजधानी की सड़कों पर नहीं चलाया जा सकता है। अगर इन वाहनों को चलाते कोई पकड़ा गया तो उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि नए साल के साथ ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। धीमी वायु गति और कम तापमान के कारण सोमवार को यह गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्‍ली समेत एनसीआर के सभी शहरों को प्रदूषण से निपटने के लिए सख्‍ती से सभी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद दिल्‍ली परिवहन विभाग ने बीएस 3 और बीएस 4 वाहनों पर प्रतिबंध लगाया। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार के बाद भी अगर प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक रहता है तो इस प्रतिबंध को आगे बढ़ा दिया जाएगा। यह आदेश तब तक लागू किया जाता रहेगा, जब तक प्रदूषण का स्तर घटता नहीं।

संबंधित खबरें

प्रदूषण के साथ ही जारी रहेगा यह प्रतिबंध

संबंधित खबरें
End Of Feed