Chhath Puja 2023: आज अर्घ्य के पहले दिन इन रास्तों से बचें, छठ पूजा पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी
Chhath Puja 2023: आज छठ पूजा पहला अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु भारी मात्रा में घाटों पर आएंगे। जिसके कारण दिल्ली के कई रास्तों पर जाम देखने को मिल सकता है। जिसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
आज छठ पूजा का पहला अर्घ्य (फोटो साभार -istock)
इन रास्तों पर जाम की आशंका
दिल्ली में आज छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या घाटों पर पूजा-अर्चना करने पहुंचेगी। इस कारण दिल्ली यातायात पुलिस ने सलाह दी है कि दिल्ली के लोग आज नीचे दिए गए रास्तों से जानें से बचें।
- पुराने वजीराबाद ब्रिज से आईटीओ
- सीएनजी पंप के पीछे डीडीए भूमि
- सराय काले खां विद्युत पावर स्टेशन के पास
- तुगलकाबाद काया माया मैदान के पास
- जैन मंदिर सूरज कुंड रोड के पास डीडीए ग्राउंड
- यूपी बिहार एकता महामंच छठ पूजा समिति
- गोल्फ कोर्स भलस्वा डेयरी के पास भलस्वा झील
- पीएसी कैंप आली विहार घाट
- मुनक नेहर हनुमान मंदिर बवाना के पास
- ए-ब्लॉक डीडीए पार्क सेक्टर-15 और 16 डिवाइडिंग रोड
- ग्रीन आरडब्ल्यूए एच-ब्लॉक राम लीला मैदान जहांगीर पुरी
इन रास्तों से बचकर निकलें आज
दिल्ली के सोनिया विहार, विकास मार्ग, नजफगढ़, एमबी रोड, मां आनंदमई मार्ग, पुश्ता रोड, जीटीके रोड, रोहतक रोड, कालिंदी कुंज ब्रिज, वीर सावरकर हॉस्पिटल ग्राउंड, साईं मेमोरियल स्कूल गीता कॉलोनी, ताज एन्क्लेव,कृष्णा मार्केट झिलमिल कॉलोनी, सीबीडी ग्राउंड, एमटीएनएल ग्राउंड यमुना विहार, डीडीए पार्क सतपुला, होलंबी कलां, मेट्रो विहार फेज-2, डीडीए ग्राउंड सेक्टर ए-10 नरेला, हाथी घाट, आईटीओ, भोलापुर, डी-ब्लॉक ओखला फेज़-2 समेत कई जगहों पर आज जाम की स्थिति देखने को मिल सकती है, इसलिए इन मार्गों से आज बचकर बाहर निकलें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited