पुरानी गाड़ी लेकर सड़क पर कतई न निकलें, मिन्नतों के बाद भी पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा

Delhi News: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि वह बीएस3 एवं बीएस 4 वाहनों को पेट्रोल और डीजल ना दें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी-

दिल्ली में मिन्नतों के बाद भी नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Delhi News: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश जारी किया है कि वे बीएस3 और बीएस4 मानक वाले वाहनों को पेट्रोल या डीजल ना बेचें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली में ग्रैप के चौथे चरण के लागू होने के बाद से ही प्रदूषण नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 350 से अधिक वाहनों का चालान किया गया है जिनके पास वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं था।

पेट्रोल पंप मालिकों को चेतावनी

End Of Feed