Delhi Traffic advisory: दिल्ली में आज IPL मैच, इन रास्तों पर लग सकता है जाम, देर रात तक मिलेगी मेट्रो की सुविधा

Delhi Traffic advisory: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज आईपीएल मैच के चलते स्टेडियम के आसपास के इलाकों में जाम लग सकता है। जिसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं डीएमआरसी ने मैच वाले दिन मेट्रो के समय में बदलाव किया है।

Delhi Traffic

दिल्ली में आज लग सकता है जाम (फोटो साभार - BCCL)

Delhi Traffic advisory: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL) मैच होने वाला है। आज शाम 7 बजे से रात 11:30 बजे तक दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच होगा। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। जिसके चलते स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में जाम लग सकता है। जिसके देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज आईपीएल मैच से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं डीएमआरसी ने भी लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो चलाने का समय बढ़ा दिया है। दिल्ली में आईपीएल मैच के दिन देर रात तक मेट्रो की सुविधा लोगों को मिलेगी।

मैच के दिन मेट्रो के समय में बदलाव

आईपीएल टी-20 मैच को देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो संचालन के समय में बदलाव किया है। राजधानी में आईपीएल मैच के दिन दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर पर मेट्रो देर रात तक चलेगी। इस दिन मेट्रो का परिचालन रात में 45 मिनट से लेकर दो घंटे अधिक समय तक होगा। जिससे मैच देखने आने वाले लोगों को अपने घर जाने में कोई परेशानी न हो और वे आराम से वापस जा सके। दिल्ली मेट्रो के ज्यादातर कॉरिडोर के ट्रांजिट स्टेशनों से आखिरी मेट्रो सामान्य तौर पर रात 11 बजे तक चलती है। लेकिन लेकिन दिल्ली में आईपीएल मैच के दिन यानी 24 अप्रैल, 7 मई और 14 मई को मेट्रो की सुविधा देर तक उपलब्ध रहेगी। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें - Ganga Expressway Route map : मंजिल से ज्यादा खूबसूरत होंगी राहें, खुलने वाला है UP का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

इन रास्तों से बचें आज

  • बहादुर शाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन/ प्रतिबंधित रहेगा।
  • ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे मैच के दौरान आज शाम 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक दिल्ली गेट से आइटीओ चौक तक बहादुर शाह जफर मार्ग का इस्तेमाल करने से बचे। इसके अलावा राजघाट से दिल्ली गेट तक जेएलएन मार्ग के उपयोग से भी आज वाहन चालक बचे।

पार्किंग और शटल सुविधा

  • मेट्रो का उपयोग करने वाले लोगों के लिए शटल सुविधा आईटीओ मेट्रो स्टेशन और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध रहेगी।
  • गेट नंबर 1 से 8 और गेट नंबर 16 से 18 के लिए माता सुंदरी मार्ग पार्किंग रहेगी।
  • गेट नंबर 9 से 15 के लिए राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर दर्शक अपनी गाड़ियां पार्क कर सकते हैं।
  • ओला-उबर का इस्तेमाल करने वाले दर्शकों के लिए पिकअप और ड्राप प्वाइंट गेट नंबर 2, बीएसजेडी मार्ग पर मौलाना आजाद मेडिकल (आइटीओ से दिल्ली गेट कैरिजवे)-राजघाट चौक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited