Delhi Traffic advisory: दिल्ली में आज IPL मैच, इन रास्तों पर लग सकता है जाम, देर रात तक मिलेगी मेट्रो की सुविधा

Delhi Traffic advisory: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज आईपीएल मैच के चलते स्टेडियम के आसपास के इलाकों में जाम लग सकता है। जिसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं डीएमआरसी ने मैच वाले दिन मेट्रो के समय में बदलाव किया है।

दिल्ली में आज लग सकता है जाम (फोटो साभार - BCCL)

Delhi Traffic advisory: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL) मैच होने वाला है। आज शाम 7 बजे से रात 11:30 बजे तक दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच होगा। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। जिसके चलते स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में जाम लग सकता है। जिसके देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज आईपीएल मैच से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं डीएमआरसी ने भी लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो चलाने का समय बढ़ा दिया है। दिल्ली में आईपीएल मैच के दिन देर रात तक मेट्रो की सुविधा लोगों को मिलेगी।

मैच के दिन मेट्रो के समय में बदलाव

आईपीएल टी-20 मैच को देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो संचालन के समय में बदलाव किया है। राजधानी में आईपीएल मैच के दिन दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर पर मेट्रो देर रात तक चलेगी। इस दिन मेट्रो का परिचालन रात में 45 मिनट से लेकर दो घंटे अधिक समय तक होगा। जिससे मैच देखने आने वाले लोगों को अपने घर जाने में कोई परेशानी न हो और वे आराम से वापस जा सके। दिल्ली मेट्रो के ज्यादातर कॉरिडोर के ट्रांजिट स्टेशनों से आखिरी मेट्रो सामान्य तौर पर रात 11 बजे तक चलती है। लेकिन लेकिन दिल्ली में आईपीएल मैच के दिन यानी 24 अप्रैल, 7 मई और 14 मई को मेट्रो की सुविधा देर तक उपलब्ध रहेगी। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।

End Of Feed