आज दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से बाहर जाने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत आज विशेष यातायात व्यवस्था के चलते कुछ रास्ते शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक बंद रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से आज निजी वाहन का इस्तेमाल न करने की अपील की है।

Delhi Traffic

दिल्ली के कई रूट्स आज बंद

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में विशेष यातायात व्यवस्था के चलते आज कुछ रास्ते बंद रहेंगे। इस कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। जिसके चलते कुछ इलाकों पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज कुछ खास रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी के अनुसार आज दिल्ली के कुछ रास्तों पर शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहने वाली है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देख लें।

ये भी पढ़ें - गंगाजल बुझाएगा खोड़ावासियों की प्यास! दो साल में घर-घर पहुंचेगा पानी, 185 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

एक्स पर जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि विशेष यातायात व्यवस्था के चलते 20 मई को दिल्ली के कुछ रूट्स पर शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक यातायात की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि वे निजी वाहनों का इस्तेमालन ना करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट, खास तौर से मेट्रो रेल सेवाओं का उपयोग करें। इसके अलावा आम जनता को भी सलाह दी गई है कि वे पर्याप्त समय लेकर ही घर से निकलें।

आज इन रास्तों पर प्रभावित रहेगा ट्रैफिक

  • महरौली-बदरपुर रोड (खानपुर से करणी सिंह शूटिंग रेंज तक)।
  • संपूर्ण अलकनंदा रोड/इंद्रमोहन भारद्वाज मार्ग
  • बाहरी रिंग रोड (सावित्री फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली तक)
  • रविदास मार्ग (हमदर्द से तारा टी-प्वाइंट तक)
  • डीडीए पार्क संगम विहार के आसपास आंतरिक सड़कें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited