Delhi Traffic Advisory: दिल्ली-एनसीआर के इन रास्तों पर भारी जाम की आशंका, यहां पढ़े ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के महरौली क्षेत्र में 1 मार्च से 3 मार्च तक सत्संग का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली और एनसीआर के कई रास्तों पर जाम रहने की संभावना है।
1 से 3 मार्च तक दिल्ली में भारी जाम की आशंका
एनसीआर के क्षेत्रों पर भी पड़ेगा असर
जानकारी के अनुसार, महरौली में होने वाले सत्संग कार्यक्रम में दिल्ली, एनसीआर और अन्य राज्यों से लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। यही कारण है कि दिल्ली के अलावा ट्रैफिक का असर फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित एनसीआर के कई क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। इस दौरान कमर्शियल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
इन वाहनों पर लगी पाबंदी
सत्संग कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कई रास्तों पर कमर्शियल वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। जानकारी के अनुसार, भाटी माइंस रोड, बांध रोड, एसएसएन मार्ग और छतरपुर रोड पर भारी वाहनों और कमर्शियल वाहनों पर पाबंदी लगाई गई है। ट्रैफिक पुलिस इन वाहनों को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे के लिए नियंत्रित करने का कार्य कर रही है ताकि सड़कों पर अन्य वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चल सके। इसके अलावा आपातकालीन वाहनों को डेरा रोड और मंडी रोड से डायवर्ट करते हुए महरौली-गुड़गांव रोड से यात्रा करने के लिए कहा गया है।
इन रास्तों पर प्रभावित रहेगा यातायात- भाटी माइंस रोड
- महरौली-बदरपुर रोड
- बंधा रोड
- डेरा रोड
- मुख्य छतरपुर रोड
- वाई पॉइंट छतरपुर
- संत श्री रोड
- सीडीआर चौक
- अणुव्रत मार्ग
- महरौली-गुड़गांव रोड
- अब्दुल गफ्फार खान मार्ग
- 100 फीट रोड जंक्शन
- मंडी रोड
- अरबिंदो मार्ग
- अंधेरिया मोड़
सार्वजनिक परिवहन का करें उपयोग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सत्संग में शामिल होने वाले लोगों और अन्य आस-पास के लोगों को आवाजाही के लिए अपने वाहनों की बजाए सार्वजनिक परिवहन और मेट्रो सेवा का उपयोग करने का आग्रह किया है। ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ ही लोगों से यात्रा के दौरान ऊपर दिए गए रास्तों से बचने के लिए कहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh: आस्था के प्रति उमड़ा जनसैलाब, अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
Jammu Kashmir: सब्सिडी में यात्रा कराएगा हेलीकॉप्टर, जल्द मौज से करिए सफर
'सैफ अली से किया वादा निभाऊंगा, नहीं बताऊंगा कितना मिला उपहार... बोला जान बचाने वाला 'ऑटो चालक'
Mumbai Bomb Hoax: मुंबई में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल पर दहशतगर्दों ने डराया
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा, कांग्रेस और AAP के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited