Delhi Traffic Advisory: दिल्ली-एनसीआर के इन रास्तों पर भारी जाम की आशंका, यहां पढ़े ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के महरौली क्षेत्र में 1 मार्च से 3 मार्च तक सत्संग का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली और एनसीआर के कई रास्तों पर जाम रहने की संभावना है।

1 से 3 मार्च तक दिल्ली में भारी जाम की आशंका

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में 1 मार्च से कई इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है। दरअसल, दिल्ली के महरौली में आज से सत्संग कार्यक्रम शुरू होने वाला है। सत्संग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। कार्यक्रम और शामिल होने वाले लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली के अलावा फरीदाबाद और गुरुग्राम जाने वाले रूट पर भी ट्रैफिक का असर देखने को मिल सकता है। सत्संग कार्यक्रम 1 मार्च से 3 मार्च के लिए आयोजित किया जाएगा। ये कार्यक्रम भाटी माइंस रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग कॉम्पलेक्स में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को भाटी माइंस रोड से बचने की सलाह दी गई है।

एनसीआर के क्षेत्रों पर भी पड़ेगा असर

जानकारी के अनुसार, महरौली में होने वाले सत्संग कार्यक्रम में दिल्ली, एनसीआर और अन्य राज्यों से लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। यही कारण है कि दिल्ली के अलावा ट्रैफिक का असर फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित एनसीआर के कई क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। इस दौरान कमर्शियल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

इन वाहनों पर लगी पाबंदी

सत्संग कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कई रास्तों पर कमर्शियल वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। जानकारी के अनुसार, भाटी माइंस रोड, बांध रोड, एसएसएन मार्ग और छतरपुर रोड पर भारी वाहनों और कमर्शियल वाहनों पर पाबंदी लगाई गई है। ट्रैफिक पुलिस इन वाहनों को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे के लिए नियंत्रित करने का कार्य कर रही है ताकि सड़कों पर अन्य वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चल सके। इसके अलावा आपातकालीन वाहनों को डेरा रोड और मंडी रोड से डायवर्ट करते हुए महरौली-गुड़गांव रोड से यात्रा करने के लिए कहा गया है।

End Of Feed