Delhi News: होली के रंग में भंग डालना पड़ेगा महंगा, दिल्ली में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, हुड़दंगियों पर नकेल कसेगी पुलिस

Delhi Police Holi Advisory: होली के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के चप्पे-चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस नजर रखेगी और यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi Police Holi Advisory: होली के त्योहार पर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस ने आज हुड़दंगियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के करीब 1208 कर्मचारियों को अलग-अलग प्लाइंट्स पर तैनात किया गया है। होली के रंग में भंग डालने वालों को आज का दिन भारी पड़ सकता है। होली के दिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों के चालान करने के साथ ही इनके वाहन भी जब्त कर लिए जाएंगे। इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट के वाहन, लापरवाह ड्राइविंग, टेढ़ी-मेढ़ी ड्राइविंग, ओवर-स्पीडिंग, खतरनाक ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, रेड लाइट जंपिंग, नाबालिग द्वारा ड्राइविंग और गाड़ी से स्टंट करने पर सख्त रोक रहेगी। इसके लिए स्थानीय थाना पुलिस, पीसीआर और पिकेट संयुक्त रूप से चेकिंग करेगी।

चप्पे-चप्पे पर रहेगी ट्रैफिक पुलिस की नजर

दिल्ली में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्पेशल टीमें लगाई गई हैं। विशेष आयुक्त, यातायात पुलिस एचजीएस धालीवाल के अनुसार होली के दिन ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी दिल्ली की सड़कों पर पैनी नजर रखेंगे। इसके लिए दिल्ली के 363 प्वाइंट्स पर 1208 अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें 113 शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए होंगे। जिसपर करीब 400 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। आज के दिन जो भी लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए पाया गया, उसका चालान करने के साथ ही वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा।

होली के दिन ट्रैफिक पुलिस के इन नियमों का पालन जरूर करें।

  • शराब पीकर ड्राइविंग न करें।
  • ट्रैफिक सिग्नल को तोड़कर न जाएं, बल्कि इसका पालन करें।
  • ओवर-स्पीडिंग से बचें।
  • किसी दूसरे वाहन के साथ रफ्तार की प्रतियोगिता में शामिल न हों।
  • दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने।
  • बाइक पर ट्रिपल राइडिंग से बचें।
  • दोपहिया वाहनों पर स्टंटबाजी न करें।
  • लापरवाह, खतरनाक या टेढ़ी-मेढ़ी ड्राइविंग में शामिल न हों।
  • नाबालिग और अनधिकृत व्यक्तियों को अपनी गाड़ी न चलाने दें।
  • होली सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर न मनाएं बल्कि घर के अंदर मनाएं।
End Of Feed