Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में AAP का विरोध प्रदर्शन, इन रास्तों को किया जाएगा बंद; घर से निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। आप के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
AAP प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करते हुए बीजेपी के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। आम आदमी पार्टी के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के चलते दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। रविवार के दिन अधिकतर लोग घर से बाहर घूमने या अपने अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए निकलते हैं। अगर आप भी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से होकर गुजरने वाले हैं या इसके आस-पास के मार्ग का उपयोग करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज घर से बाहर निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।
इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को सूचना दी। पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग (DDU), आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। इसलिए इन रास्तों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक डीडीयू मार्ग को बंद किया जाएगा।
सीएम केजरीवाल ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान
स्वाति मालीवाल की शिकायत के आधार पर बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल ने इसे बीजेपी की सोची समझी साजिश बताया। उनका आरोप है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालना चाहती है। सीएम का कहना है कि पहले मनीष सिसोदिया को जेल में डाला फिर संजय सिंह और उन्हें जेल में डाला। अब उनके पीए को जेल में डाला जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात कहते हुए सीएम ने रविवार को 12 बजे सभी बड़े नेताओं के साथ बीजेपी के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी मुख्यालय पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
राहुल गांधी ने संभल हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात, न्याय दिलाने का किया वादा
रवि किशन के संग मजाकिया अंदाज में दिखे CM योगी, बोले- कभी अच्छा और पुण्य का काम किया करो
चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, सीलमपुर के MLA ने दिया इस्तीफा; मुस्लिमों को लेकर केजरीवाल पर लगाए आरोप
आज का मौसम, 10 December 2024 IMD Winter Weather Forecast Highlight शिमला में ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई मैदानी इलाकों में ठंड, दिल्ली-यूपी और बिहार में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
Noida में फर्जी फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश, 50 लाख का सामान बरामद; तीन गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited