Republic Day 2024: फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से बचे आज
Republic Day 2024 Traffic Advisory in Hindi: आज गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के लिए दिल्ली के कई रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगा। इस संबंध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। घर से बाहर जाने से पहले इन रास्तों को जरूर देख लें।
ट्रैफिक पुलिस (फोटो साभार- istock)
गणतंत्र दिवस में इन रास्तों पर रहेगी रोक(Republic Day 2024 Traffic Advisory in Hindi)
फुल ड्रेस रिहर्सल परेड विजय चौक से लाल किले तक जाएगी। यह परेड 23 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। जिसके चलते आज सुबह से विजय चौक से इंडिया गेट के बीच ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक लगाई है। इसके अलावा रफी मार्ग जनपद और मानसिंह रोड से भी यातायात बंद किया गया है। परेड खत्म होने तक ये रास्ते बंद रहेंगे, इसके बाद इन्हें खोल दिया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 1 बजे तक परेड रूट के आसपास से गुजरने से बचने की सलाह दी है।
गणतंत्र दिवस पर ये रास्ते खुले रहंगे(Delhi Route Open on Republic Day 2024)
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान आज केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा बाकी सभी मेट्रो स्टेशन पर सेवाएं जारी रहेंगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार रिंग रोड आश्रम से सराय काले खां का रास्ता खुला रहेगा। इसके अलावा आईपी फ्लाईओवर राजघाट से नॉर्थ और सेंट्रल दिल्ली की तरफ जाने का रास्ता खुला रहेगा। सफदरजंग से सीपी के लिए अरविंदो मार्ग, वंदे मातरम, शंकर रोड, एम्स रिंग रोड, धौला कुआं, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और पांचूकिया रोड होते हुए आ सकते हैं।
कैसे मिलता है गणतंत्र दिवस परेड का टिकट, कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग, जानें कीमत और टाइमिंग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited