Australia Vs Netherlands Match: दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी का रखें ख्याल, कानूनी पेंच से बचने के लिए करें यह काम

Delhi Traffic Police Advisory- ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड विश्वकप मैच के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइडरी जारी की है। दोनों टीमों के मध्य राजधानी स्थित फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले मैच के लिए आज दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक भीड़भाड़ की आशंका के चलते ये एडवाइजरी जारी हुई है।

Delhi Traffic Police issues Advisory

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइडरी

दिल्ली: राजधानी स्थित अरुण जेटली (फिरोजशाह कोटला) मैदान में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच होना है। इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्टेडियम और उसके आसपास लगाए गए कुछ यातायात प्रतिबंधों के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर डायवर्जन/प्रतिबंध रहेगा। वहीं, दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक किसी भी भारी वाहन और बसों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दोपहर 12 से रात 12 तक भीड़भाड़
ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा- 'यात्रियों से अनुरोध है कि वे राजघाट से जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट चौराहे से राजघाट, आसफ अली रोड, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट और रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक बहादुरशाह जफर मार्ग से जाने में बचें। मैच के दिन दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक इन इलाकों में भारी भीड़भाड़ की आशंका है। ट्रैफिक पुलिस ने आगे कहा कि स्टेडियम के नजदीक लेबल वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है। लिहाजा, वाहन स्वामी उसी का उपयोग करें।

यहां से निकालें वाहन
इसके अलावा विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल लगाना अनिवार्य है। पार्किंग लेबल पर वाहन नंबर लिखा होना जरूरी है, जो लोग वाहन नंबर के साथ पार्किंग लेबल प्रदर्शित नहीं करेंगे, उन्हें स्टेडियम के करीब जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जेएलएन मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुर शाह जफर मार्ग से जाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, दिल्ली गेट पर 'यू' टर्न की अनुमति है। पार्किंग स्थल पी1, पी3 और पी4 में प्रवेश बहादुर शाह जफर मार्ग से केवल पेट्रोल पंप के पास से होगा।
एडवाइजरी में आम जनता के लिए कहा गया है कि मैच के दिन बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और कानून के अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा, सभी इस एडवाइजरी का पालन करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited