होमलाइव टीवी फोटोज
अगली
खबर

Delhi News: दिल्लीवालों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, यातायात पुलिस ने बनाई कमाल की योजना

Delhi News: राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है। यहां अधिकतर रास्तों पर जाम की स्थिति बनी ही रहती है। दिल्ली के जाम से लोगों को राहत देने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एन नई योजना बनाई गई है। एसओपी योजना के तहत दिल्ली में ट्रैफिक जाम की परेशानी कम हो जाएगी।

Delhi Traffic Police Launches SOP Scheme for Smooth Operation of TrafficDelhi Traffic Police Launches SOP Scheme for Smooth Operation of Traffic

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के लिए शुरू की नई एसओपी योजना

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अक्सर ही ट्रैफिक जाम से परेशान रहती है। घर से निकलने से पहले ही टेंशन होने लगती है की जाम न लगा हो। जिस स्थान पर पहुंचने में मात्र 30 मिनट का समय लगना चाहिए वो जाम के कारण घंटों में बदल जाता है। इस कारण लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए समय बहुत पहले निकालना पड़ता है, लेकिन तब भी वो लेट हो जाते हैं। ऑफिस जाने और वापसी के समय दिल्ली के जाम के तो क्या ही कहने। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार 2023 में दिल्ली के लोगों ने हेल्पलाइन नंबर पर सबसे अधिक शिकायत जगह-जगह के ट्रैफिक जाम को लेकर की गई है। लेकिन अब दिल्लीवालों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली में यातायात के सुचारू संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक शानदार योजना बनाई गई है। इस योजना का नाम 'मानक संचालन प्रक्रिया' (SOP) है। इसके माध्यम से लोगों को राहत मिलेगी।

क्यों है दिल्ली का ट्रैफिक एक चुनौती

जानकारी के अनुसार दिल्ली का यातायात प्रबंधन ट्रैफिक पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। यहां बड़ी आबादी और उच्च घनत्व वाले क्षेत्र, असमान यातायात मात्रा, सड़क की क्षमता से अधिक यात्री कार, ट्रैफिक कानून को मानने में कमी आदि इसका महत्वपूर्ण कारण है। इसके साथ ही रोड पर गाड़िया पार्क करने के कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इतना ही नहीं, सिग्नल खराब होना, दुर्घटना के कारण भीड़ लगना, बीच सड़क में वाहन का खराब होने से भी ट्रैफिक जाम लग जाता है और अन्य यात्रियों को असुविधा होती है।

क्या है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की योजना

दिल्ली में यातायात सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने घटनाओं का पता लगा कर उन्हें कम करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया यानी एसओपी बनाई है। इसके माध्यम से लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत प्राप्त होगी।

End Of Feed