Delhi Trade Fair 2023: ट्रेड फेयर के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर से जाने वाले दें विशेष ध्यान
Delhi Trade Fair 2023: प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसके अनुसार लोगों से भीड़भाड़ वाली सड़कों से बचने और वहां गाड़ी पार्क करने के लिए मना किया है।
दिल्ली ट्रेड फेयर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन 14 नवंबर से 27 नवंबर तक किया जाएगा। आम लोगों के लिए शुरुआती 4 दिनों में एंट्री बंद रहेगी। 14 से 18 तक बिजनेस डे का आगाज रहेगाा। 18 के बाद 19 नवंबर से आम जनता के लिए ट्रेड फेयर के दरवाजे खोले जाएंगे, जिसकी एंट्री के लिए उन्हें टिकट लेनी होगी।
संबंधित खबरें
दिल्ली पुलिस ने ट्रेड फेयर के लिए जारी की एडवाइजरी
ट्रेड के दौरान दिल्ली के यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किया है।
इन रास्तों पर नहीं है पार्किंग की अनुमति
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, मथुरा, भैरों मार्ग, रिंग रोड, पुराना किला और शेरशाह रोड पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही ये क्षेत्र नो पार्किंग जोन में आते हैं। यहां पार्किंग करने की सख्त मनाही है। यदि इन स्थानों पर गाड़ी पार्क मिलती है तो उसे उठा लिया जाएगा। नो पार्किंग जोन में पार्क करने पर ट्रैफिक कानून के तहत दण्डित किया जाएगा। असुविधा से बचने के लिए इन रास्तों से बचने की कोशिश करें। व्यापार मेले में ना आने वाले लोगों को परेशानी से मुक्त करने के लिए सड़कों से बचने का आग्रह किया है।
पार्किंग के लिए दिल्ली पुलिस ने लोगों को बेसमेंट पार्किंग, चिड़ियाघर पार्किंग, भैरव मंदिर पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क करने की सलाह दी है। इसके साथ ही ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों को प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह भी दी गई है ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचा जा सकें।
क्या है ट्रेड फेयर की टाइमिंग
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर की टाइमिंग की जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार 19 से लेकर 27 नवंबर 2023 तक आम जनता के लिए ट्रेड फेयर सुबर 10 से शाम 5:30 बजे की है, जबकि प्रदर्शकों की एंट्री का समय 9:30 से शाम 7:30 बजे तक का है।
कहां से मिलेगी एंट्री
प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर को देखने के लिए आम जनता गेट नंबर 1, 4, 6 और 10 से होगी, जबकि प्रदर्शकों को गेट नंबर 1, 4, 5बी और 10 से एंट्री मिलेगी। प्रगति गेट नंबर 5ए, 5-बी, 7, 8 और 9 बंद रहेंगे। आईटीपीओ अधिकारी को गेट नंबर 1 और 9 से एंट्री ले सकते हैं। शाम 5:30 बजे के बाद ट्रेड फेयर के लिए एंट्री बंद है।
प्रगति मैदान पर ट्रेड फेयर की टिकट की उपलब्धता
ट्रेड फेयर देखने जाने का प्लान बनाने वाले लोगों को बता दें कि प्रगति मैदान पर नहीं मिलेगी टिकट। यदि आप इस आस में है कि आप प्रगति मैदान पर पहुंच कर टिकट लेंगे तो ऐसा करने की सोचिएगा भी नहीं, क्योंकि इससे आपको निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा। प्रगति मैदान पर ट्रेड फेयर की टिकटों की उपलब्धता नहीं है। दिल्ली के केवल 55 मेट्रो स्टेशन है जहां से आप टिकट ले सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 16 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, इन राज्यों में रात के पारे में गिरावट के आसार
Live Aaj Mausam Ka AQI 16 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): GRAP-III के बावजूद दिल्ली की हवा गंभीर स्तर पर पहुंची, जानें अन्य शहरों का AQI
बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में बीएस-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध; उल्लंघन करने वालों पर लगेगा 20000 का जुर्माना
Delhi Pollution: दिल्ली में निर्माण, पुराने वाहनों, पेंटिंग, पॉलिशिंग, चिनाई पर प्रतिबंध; 20 हजार का जुर्माना
Noida: 14वीं मंजिल से बीटेक छात्र ने लगाई छलांग, देखता रह गया दोस्त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited