DTC Route Change: यात्री कृपया ध्यान दें! स्वतंत्रता दिवस से पहले डीटीसी बसों के बदले मार्ग; घर से निकलने से पहले चेक करें रूट
DTC Route Change: स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए आज दिल्ली के कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान डीटीसी बसों के रूट को भी बदला गया है। जिसके अनुसार, 12 बसों का रूट परिवर्तित रहेगा।
स्वतंत्रता दिवस से पहले डीटीसी बसों के बदले मार्ग
DTC Route Change: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 15 अगस्त से एक दिन पहले यानी मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर दिल्ली के कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन को सुबह 11 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व डीटीसी बसों के लिए भी रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। अगर इस बीच आप भी ऑफिस, स्कूल या अन्य किसी काम से यात्रा करने वाले हैं और यात्रा के लिए डीटीसी बस का प्रयोग करते हैं, तो घर से निकलने से पहले बसों को रूट जरूर चेक करें।
सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे मार्ग
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 8 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की है। ये रास्ते सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे।
- चांदनी चौक रोड
- राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड
- आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड
- नेताजी सुभाष मार्ग
- लोथियन रोड
- एसपी मुखर्जी मार्ग
- निषाद राज मार्ग
- एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड,
ये भी पढ़ें - DMRC की सलाह, एलिवेटेड मेट्रो लाइन के पास न उड़ाएं पतंग; ऐसा करने से हो सकता है जान का खतरा...
डीटीसी बसों का बदला रूट
स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए डीटीसी बसों के रूट को बदला गया है। डीटीसी अधिकारियों ने बसों के रूट का प्लान तैयार किया और सोमवार यानी 12 अगस्त की रात 12 बजे इसे लागू कर दिया गया। समारोह के समापन तक लोगों को इसी रूट के अनुसार यात्रा करनी होगी। डीटीसी के प्लान के अनुसार, यमुना बाजार रोड, रिंग रोड, फौजी धर्मशाला, सुभाष मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, रिंग रोड निजामुद्दीन ब्रिज से नॉर्थ लूट बस अड्डा, छत्ता रेल से दिल्ली गेट, पंडारा रोड, राजपथ, अकबर रोड, तिलक मार्ग, शेरशाह होड, पुराना किला रोड, सी-हेक्सागन रोड, तिलक मार्ग, सिकंदरा रोड, कॉपरनिकस मार्ग, भगवानदास मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग तक, विंडसर प्लेस, अशोका रोड, फिरोजशाह रोड से सी-हेक्सागन मार्ग तक, कस्तूरबा गांधी मार्ग और विकास मार्ग से दिल्ली सचिवालय लूप तक चलने वाली डीटीसी बसों को अन्य रूटों पर चलाया जाएगा।
इन रूटों पर चलेंगी बसें
- वजीराबाद की ओर से बसें चंदगीराम अखाड़ा लाल बत्ती से आईपी कॉलेज, लुडलो कैसल होते हुए बस अड्डा और बुलेवार्ड रोड तक जाएंगी।
- बाईपास एक्सप्रेसवे और रूट-244 रूट पर चलने वाली बसें सराय काले खां से चंदगी राम अखाड़ा आकर लूप से यमुना पुल से शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन की ओर जाएगी।
- पूर्वी दिल्ली से नया बस अड्डा पुल होकर रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद की ओर जाने वाली बसें बुलेवार्ड रोड पर समाप्त हो जाएंगी।
- श्यामनाथ मार्ग से रेलवे स्टेशन, लाल किला, रिंग रोड, राजघाट जाने वाली बसें टूरिस्ट कैंप बस अड्डा के सामने बुलेवार्ड रोड पर समाप्त हो जाएगी।
- रोशनारा रोड से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसें मोरी गेट मार्ग और गोखले मार्ग पर यात्रा समाप्त करेंगी।
- बता दें कि मुद्रिका, तीव्र मुद्रिका, पहाड़गंज इलाके से दिल्ली गेट और दक्षिणी दिल्ली की ओर चलने वाली बसों के रूटों बदले गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited