Delhi News : राजधानी में 54 लाख वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन कैंसल, कहीं आपका वाहन भी तो शामिल नहीं

Delhi News : दिल्‍ली में परिवहन विभाग ने 27 मार्च तक के शहर भर में 54 लाख से भी ज्‍यादा पुराने वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन कैंसल कर दिया है।

दिल्‍ली परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन रद्द किया। (सांकेतिक चित्र)

Delhi News : दिल्‍ली में परिवहन विभाग ने वाहनसवारों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। डिपार्टमेंट ने 27 मार्च तक के शहर भर में 54 लाख से भी ज्‍यादा पुराने वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन कैंसल कर दिया है। रद्द किए गए इन वाहनों के पंजीकरण में मोट‍रसाइकिल, कैब, ऑटो को शामिल किया गया है। यह खुलासा विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से हुआ है। गैर पंजीकृत वाहनों में 1900 एवं 1901 से पूर्व के रजिस्‍टर्ड वाहनों को भी सम्मिलित किया गया है। बता दें क‍ि 2018 के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के निर्णय में 15 साल से भी पुराने हो चुके पेट्रोल वाहनों को राजधानी में प्रतिबंधित कर दिया गया था।

उल्‍लंघन करने पर होगा एक्‍शन

विभाग ने कहा है क‍ि गाइडलाइन जारी करने के बाद भी यदि कोई वाहनसवार नियमों का उल्‍लंघन करता है तो उसके वाहन को उसी समय हम (विभाग) अपने कब्‍जे में ले लेंगे। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने इससे पहले 2014 में एक नियम जारी किया था, जिसके मुताबिक 15 साल से भी अधिक पुराने हो चुके वाहनों को यदि किसी भी सार्वजनिक स्‍थल पर पार्क किया गया तो वाहन के स्‍वामी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

End Of Feed