परिवहन मंत्री ने दूर की कंफ्यूजन, दिल्ली में जारी रहेगी फ्री बस सेवा, अगले डेढ़ साल में आएंगी 11 हजार इलेक्ट्रिक बसें

दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को बताया राष्ट्रीय राजधानी में अगले डेढ़ साल में 11 हजार इलेक्ट्रिक बसों को सार्वजनिक परिवहन बस बेड़े में शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया की महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा जारी रहेगी।

electric bus

सांकेतिक फोटो

Delhi Electric Bus: दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली की नई सरकार राष्ट्रीय राजधानी की परिवहन व्यवस्था में बड़े स्तर पर सुधार की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में अगले डेढ़ साल में दिल्ली में 11 हजार इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली में बीजेपी की सत्ता काबिज होने के बाद से महिलाओं को मिलने वाली फ्री बस सेवा को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे थे। यह सेवा जारी रहेगी या नहीं, इसको लेकर परिवहन मंत्री ने लोगों की कंफ्यूजन दूर करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है।

दिल्ली से हटाई जाएंगी सीएनजी बसें

दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कार्यभार संभालने के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि अगले डेढ़ साल में शहर के सार्वजनिक परिवहन बस बेड़े में 11,000 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने ने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली परिवहन निगम के सीएनजी बसों के बेड़े में से 50 प्रतिशत को हटा दिया गया है। शेष बसों को भी अगले कुछ महीनों में सेवा से बाहर कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - Kolkata Metro पर लगा अड़ंगा, हवाई अड्डा कॉरिडोर का कब पूरा होगा निर्माण; कहां कनेक्ट होगी ऑरेंज लाइन

महिलाओं को मिलती रहेगी मुफ्त बस सेवा

परिवहन मंत्री ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक बस आनी शुरू हो गई हैं और 1,500 बसों का पहले ही शहर की सड़कों पर परिचालन हो रहा है। अगले डेढ़ साल में सार्वजनिक परिवहन बस बेड़े में 11,000 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा।’’ उन्होंने ने संवाददाताओं को आश्वासन दिया कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जारी रहेगी और कहा कि आने वाले दिनों में शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार होगा।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited